रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ विशेष ; लॉक डाउन को लेकर बड़ी खबर:-देश में आज से सभी दुकानों को शर्तों के साथ खोलने की छूट, 50% स्टाफ कर सकेगा काम,देखें आदेश की कापी,
कोरोना महामारी की वजह से देश में लगे लॉकडाउन में केंद्र सरकार ने बड़ी रियायत देने का ऐलान किया है। केंद्रीय गृहमंत्रालय ने शुक्रवार रात को एक आदेश जारी करते हुए शनिवार से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नगरपालिका के तहत आने वाली दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है।प्रशासन के आदेश के मुताबिक नगर पालिका और नगर निगम सीमा के बाहर दुकानें व मार्केट कांप्लेक्स खुलेंगे, शॉपिंग माल्स बंद रहेंगे, नगरीय सीमा के अंदर छोटी दुकानें, आवासीय कांप्लेक्स में दुकाने खुलेंगी और 50 फीसदी कर्मचारी काम पर होंगे। यह आदेश 15 अप्रैल को जारी दिशानिर्देशों (धारा 14) में संशोधन है जिसके तहत 20 अप्रैल से कुछ गतिविधियों की छूट दी गई थी।