रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : सेंट्रल जेल परिसर में मंदिर के पीछे जेल प्रहरी ने लगाई फांसी….बिलासपुर जेल में पदस्थ था प्रहरी, प्रताप निर्मलकर 29 साल। रायपुर सेंट्रल जेल परिसर में आज मंदिर के पीछे जेल प्रहरी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, बताया जा रहा है बिलासपुर जेल में पदस्थ प्रहरी प्रताप निर्मलकर 29 साल, बिलासपुर से जेल में बंद बीमार मरीज की देखभाल के लिए रायपुर आया था,खुदकुशी का कारण अभी स्पष्ट नही हो पाया है,राजधानी के गंज थाने ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है, वहीं,कवर्धा निवासी प्रहरी प्रताप के परिजनों ने जेल प्रशासन की कार्रवाई पर जताया संदेह जताया है,.जवान के पास से कोई सुसाइडल नोट नही मिला है, फिर हाल गंज थाना पुलिस जांच में जुटी है ।