रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : हटा , शराब माफिया का पीछा करते पुलिसकर्मी घायल, 1 की मौत पुलिस को आते देख घबराहट में तस्करों की बाइक गिर गई और हादसा हो गया। लॉकडाउन का फायदा उठाकर शराब की तस्करी करने वाले शराब माफिया पर पुलिस ने नकेल कसना शुरू कर दिया है। पुलिस शराब माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में शराब माफिया की बाइक का पीछा कर रहे पुलिसकर्मी हादसे का शिकार हो गये। यह घटना मगरोन थाना क्षेत्र के नीमी तिराहा के पास की है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस दबिश देने पहुंची तभी पुलिस को आते देख घबराहट में तस्करों की बाइक गिर गई। इसके बाद पीछा कर रही बाइक भी उनसे जा टकराई। इस हादसे में फतेहपुर निवासी ग्राम रक्षा समिति सदस्य जितेंद्र उर्फ नितिन मिश्रा की दर्दनाक मौत हो गई वहीं आरक्षक नवल ठाकुर घायल हो गया है।