रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : बॉलीवुड एक्ट्रेस नुशरत भरूचा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसी कारण उनके फॉलोवर भी 25 लाख से ज्यादा हैं। नुशरत अपने फैंस को बांधे रखने के लिए अपनी तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर शेयर करते रहती है। हालांकि वे कफछ ऐसी तस्वीरें भी शेयर कर देतीं हैं, जिनको लेकर ट्रोल भी होना पड़ता है। नुशरत के साथ ऐसा ही कुछ इन दिनों हुआ है। दरअसल नुशरत ने लॉक डाउन के बीच अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनको लेकर वो जमकर ट्रोल हो रही है
नुशरत इन दिनों अपने घर पर ही क्वारंटीन है, इस दौरान उन्होंने अपनी एक बोल्ड तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में नुशरत कमरे की खिड़की के पास बैठी हैं। तस्वीरों में वह लॉन्ग शर्ट के साथ शॉट हॉट पैंट्स में दिख रही हैं। तस्वीरों को जिस तरह से खींचा गया है उसमें नुशरत का सिर्फ शर्ट ही दिख रहा है। इसी कारण कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
नुशरत की इस तस्वीर पर उनके फैंस नुशरत को ट्रोल कर रहे हैं, लोग नुशरत से पूछ रहें हैं कि घर में रहते हैं तो पैंट नहीं पहनते हैं क्या? वहीं कुछ ने लिखा कि बिना पैंट वाली फोटो लॉकडाउन में पोस्ट कर आखिर जताना क्या चाहती हो?