उत्तर विधानसभा के जनप्रिय विधायक सरदार कुलदीप सिंह जुनेजा एवं सेवादारो ने पंडरी गुरुद्वारों में माथा टेक कर (करोना वायरस ) जैसे संकट रूपी समय से उबरने के लिए अरदास की

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह 



रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष :  कोविड 19 करोना वायरस के प्रकोप से जूझते रायपुर के रहवासियों को लॉक डाउन के द्वारान गुरुद्वारा गुरु गोविन्द नगर पंडरी में , उतर विधानसभा के जनप्रिय विधायक सरदार कुलदीप सिंह जुनेजा जी ने सेवादारो के सााथ आज अरदास में शामिल हो कर लोगो की भलाई के लिए अरदास की 



छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल के विशेष अव्हान पर की छतीसगढ़ की जनता को भूखे नही रहने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने करोना जैसी महामारी से प्रदेश की जनता को बचाने जुनेजा जी को अपने अपने कार्य छेत्र में युद्व स्तर पर बचाव कार्य करने निर्देशित भी किया है। इसी तारतम्य में विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने गुरुद्वारा गुरुगोविंद  नगर पंडरी में उपस्तित हो कर अरदास में शामिल हुए  ,उन्होंने कहा कि अपने अपने क्षेत्र के सभी जरूरत मन्द लोगो के लिए भोजन की व्यवस्था अनवरत जारी रखिये एवं सेवादारो की सराहना करते हुए कहा की  सेवा करना  हमारी कौम  की आन और शान है 



जुनेजा जी ने कहा की किसी भी तरह की जरुरत के लिए उन्हें इत्तला किया जाये । भोजन वितरित करने वाले वालेंटियर को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सुझाव देते हुए मास्क लगाकर भोजन वितरण करने कहा है। गौरतलब है कि रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा लगातार अपने क्षेत्र में मोर्चा संभाले जनता से मिलकर या फोन पर उनकी समस्याओ से रूबरू हो रहे है उन्होंने विपदा की इस घड़ी में हमेशां की तरह सिख समाज द्वारा की जा रही लंगर सेवा के लिए उन्हें साधुवाद दिया है। छत्तीसगढ़ विशेष ऐसे विद्यायक को सत सत नमन करता है , जो दुसरो के लिए ( आम जनता ) के लिए अपना सम्पूर्ण कीमती समय दे रहे है । आज जरुरत है हमें ऐसे ही  समाज सेवक की जो समाज के हर व्यक्ति   को हर पल  अपना समझे 


आज ये बताते हुए हमें बड़ा हर्ष होता है की गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा पंडरी के सेवादारो द्वारा आज तक 40000 के लगभग पैकेट्स बाट चुके है और कच्चे रोशन सामग्री में अभी तक 2500 किलो ग्राम चावल और 1200 किलो ग्राम दाल और इसके अलावा रोज़ सब्ज़ी की सेवा भी कर रहे है ये सब सेवा में वीर लवली , कुलविंदर सिंह , जसपाल सिंह सेवा दे रहे है वीर हरजिंदर सिंह ,जावलीत सिंह , गुरप्रीत सिंह , हरकिशन सिंह,कीर्ति माखीजा ,जवलित सिंह सिंगोत्रा ,  एवं अन्य ने  भी सेवा निभा कर अपनी कीरत सफल की 


 


 


 


 


 




Popular posts
Incomes that are exempted under the proposed new tax regime
Image
ट्रंप पत्नी मेलानिया के साथ करेंगे ताज का दीदार
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
रायपुर , पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने करोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सहयता कोष मे 10.00 लाख की राशि दी
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
कोरोना के बढ़ते मामलों को देख ….कोविड अस्पतालों में ICU व ऑपरेशन थिएटर संचालन के निर्देश
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
प्रशासन ने जरूरतमंदों तक निःशुल्क भोजन पहुंचाने बनाई फूड श्रृंखला -- सीएम भूपेश बघेल का निर्देश 'कोई भूखा पेट न सोए'
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image