रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : आज सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक पैकेज की अंतिम कड़ी की घोषणा करेंगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार पिछले 4 दिनों से पीएम मोदी के 20 लाख करोड़ रुपए के विशेष आर्थिक पैकेज की जानकारी दे रही हैं। वित्त मंत्री अब तक विशेष आर्थिक पैकेज के चार चरणों का ऐलान कर चुकी हैं। शनिवार को घोषित हुए चौथे चरण के राहत पैकेज में एविएशन समेत कई सेक्टर्स के लिए ऐलान किए गए थे।
आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज के शनिवार (16 मई, 2020) को जारी हुई चौथी किस्त में सरकार ने आज 8 सेक्टर में निवेश के साथ निजी भागेदारी बढ़ाने और सभी पक्षों के लिए कारोबार में आसानी के लिए कई सुधार और सुधार प्रक्रियाओं का ऐलान किया। अंतरिक्ष, कोयला, खनिज, रक्षा उत्पादन, एविएशन सेक्टर, बिजली वितरण, सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर और परमाणु ऊर्जा तकनीक के लिए ऐलान किए गए।
अब निजी सेक्टर इसरो की सुविधाएं ले सकेंगे, नए ग्रहों की खोज या अंतरिक्ष यात्रा में निजी क्षेत्र बढ़कर आगे आए, यह हमारा प्रयास रहेगा। 30 फीसदी केंद्र और 30 फीसदी राज्य सरकारें वायबिलिटी गैप फंडिंग में देंगी, लेकिन शेष क्षेत्र में 20-20 फीसदी ही रहेगा। इसके लिए लगभग 8100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
वित्त मंत्री ने कहा कि पावर सेक्टर में कुछ बदलाव होंगे। उपभोक्ताओं को उनके अधिकार, पर्याप्त बिजली होगी, बिजली कंपनियों का नुकसान उपभोक्ता को नहीं झेलना पड़ेगा। बिजली उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। पावर जेनरेशन कंपनियों में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। इनका चयन भी उसी आधार पर होगा, जिससे कि वो अच्छी सुविधाएं दे सके। यूनियर टेरेटेरी में पावर डिस्कॉम का निजीकरण पहले होगा। बताए बिना बिजली कट जाती है तो कंपनी पर जुर्माना लगेगा।