अगले तीन दिन भारी बारिश, तूफान और ओले गिरने का अनुमान, IMD ने जारी किया अलर्ट



रिपोर्ट मनप्रीत सिंग


रायपुर छत्तीसगढ विशेष :  भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार पश्चिमी उत्तर भारत के सभी क्षेत्रों में तीन मई की शाम से अगले तीन दिनों के बीच  में बिजली चमकने (Hailstorm)और गरजने के साथ भारी बारिश (Heavy Rain), ओले गिरने, बिजली गिरने और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के चलने की संभावना है. आईएमडी ने 3 से 6 मई के बीच उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र दिल्ली के अनुसार हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान के कुछ हिस्सों में, जहाँ ताज़ा और तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के कारण गरज, धूल भरी आँधी और धूल भरी हवाएँ चलने की चेतावनी है.













क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र दिल्ली के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि ‘पश्चिमी विक्षोभ तेज होगा क्योंकि निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा और अरब सागर से नमी पैदा होगी. इससे 3 मई की रात को पश्चिम राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती मौसम विकसित होने की संभावना है. इसके चलते अगले तीन, चार दिनों के लिए पूरे उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बारिश, गरज, तेज हवाएं चल सकती हैं. साथ ही पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है.’

अंडमान के ऊपर बन रहा तूफान
इस बीच इस मौसम का पहला चक्रवाती तूफान अंफन दक्षिण अंडमान समुद्र के ऊपर बन रहा है. शुक्रवार को दक्षिण अंडमान सागर और इससे सटे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना. आईएमडी ने अपने शुक्रवार के बुलेटिन में कहा कि इसकी तेजी में धीमी और देरी होने की उम्मीद है. बुलेटिन के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान एक ही क्षेत्र में रहने की संभावना है. बाद के 48 घंटों के दौरान तूफान अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिण-पूर्वी खाड़ी बंगाल पर  होगा और इसके बाद और तेज हो सकता है.’


तूफान के 5 मई तक उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना है. इसके प्रभाव में, दक्षिण अंडमान सागर और बंगाल के दक्षिण-पूर्व की खाड़ी और अगले पांच से अधिक दिन तक अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के ऊपर भारी बारिश और गरज के साथ वर्षा होने की संभावना है.


बुलेटिन के अनुसार, 1 से 5 मई तक दक्षिण अंडमान सागर और बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी के ऊपर समुद्र की स्थिति बहुत खराब हो जाएगी. विभाग ने मछुआरों को 1 मई को दक्षिण अंडमान सागर में बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी में न जाने की सलाह दी है. यह 2 और 3 मई को दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी, और अंडमान सागर और 4 और 5 मई को बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी तक पहुंच सकता है



0 Reviews











Popular posts
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
प्रशासन ने जरूरतमंदों तक निःशुल्क भोजन पहुंचाने बनाई फूड श्रृंखला -- सीएम भूपेश बघेल का निर्देश 'कोई भूखा पेट न सोए'
Image
जानिए कैसे काम करता है वैपकेयर - कोरोना मरीजों की जान बचाने में मददगार साबित हो रहा है वैपकेयर
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
Bat Coronavirus पर ICMR का बयान, इंसानों में सीधा नहीं आया होगा वायरस
Image
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image
ऑटो सेक्टर में जारी है मंदी का दौर, साल के पहले महीने में बिक्री 14 फीसदी घटी , जाने कैसे
Image
Incomes that are exempted under the proposed new tax regime
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image