रायपु छत्तीसगढ़ विशेष : कॉनफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट)ने सोमवार को कैट कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में प्रदेश कोर कमेटी की एक आवश्यक बैठक की। बैठक में सभी व्यापारियों ने एक स्वर में 45 दिन से बंद पड़े व्यवसाय पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि प्रदेश में यही स्थिति रही तो व्यापारियों की कमर टूट जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष पारवानी ने फोन से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को व्यापारियों की टूट रही आर्थिक स्थिति की जानकारी दी। उनसे तत्काल सभी व्यापारिक संस्थाओं को प्रारंभ करने के दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को देने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बहुत ही गंभीरता से विचार करने का आश्वासन देते हुए कहा कि वे खुद केंद्र सरकार से इस विषय पर लगातार चर्चा कर रहे हैं। उनकी खुद की मंशा है कि पूरे प्रदेश में जल्द से जल्द फिर से व्यापारिक गतिविधियों का सुचारू रूप से संचालन हो सके। साथ ही भूपेश बघेल ने पारवानी से कैट के राष्ट्रीय प्रतिनिधियों के माध्यम से केंद्र सरकार तक छत्तीसगढ़ के व्यापारियों की आर्थिक परेशानी और व्यापारी समाज की भावनाओं से अवगत करवाने की बात कही। बैठक में कैट एवं व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। मुख्य रूप से अमर पारवानी, मंगेलाल मालू, विक्रम सिंह देव, जितेन्द्र दोशी, अजय अग्रवाल, राम मंधान, सुरिन्द्रर सिंह, दीपक बल्लेवार (अध्यक्ष, पुस्तक एसोसियेशन) एवं कन्हैया अग्रवाल (अध्यक्ष, होम एम्पलायेन्स एसोसियेशन) आदि उपस्थित थे।
बैठक कर अमर पारवानी ने भूपेश बघेल को लगाया फोन, आग्रह पर मिला आश्वासन
रिपोर्ट मनप्रीत सिंग