भारत के सातवें राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह जी की जयंती पर - छत्तीसगढ विशेष परिवार ज्ञानी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करता है।
• Chhattisgarh vishesh
रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : ज्ञानी जैल सिंह जी की जन्म जयंती पर शत शत नमन | ज्ञानी ज़ैल सिंह (5 मई1916 – 25 दिसंबर1994) कार्यकाल 25 जुलाई1982 से 25 जुलाई1987 भारत के सातवें राष्ट्रपति थे।सिख धर्म के विद्वान पंजाब के मुख्यमंत्री रह चुके ज्ञानी जी अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति, सत्यनिष्ठा के राजनीतिक कठिन रास्तों को पार करते हुए 1982 में भारत के गौरवमयी राष्ट्रपति के पद पर आसीन हुए। 1987 तक के अपने कार्यकाल के दौरान इन्हें ‘आपरेशन ब्लूस्टार‘ एवं इंदिरा गांधी की हत्या जैसी दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों से गुजरना पड़ा। छत्तीसगढ विशेष परिवार ज्ञानी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करता है।