छत्तीसगढ़ में मचा हड़कंप, आधी रात कोरोना पॉजिटिव के प्राइमरी कांटेक्ट में आए युवक को खोजने निकली टीम


रिपोर्ट मनप्रीत सिंग


रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : महाराष्ट्र कंट्रोल रूम से मिली सूचना ने स्वास्थ्य विभाग में एक बार फिर खलबली मचा दी। शनिवार को देर शाम मैसेज में बताया गया कि शनिवार को एक व्यक्ति का आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।  महाराष्ट्र कंट्रोल रूम से मिली सूचना ने स्वास्थ्य विभाग में एक बार फिर खलबली मचा दी। शनिवार को देर शाम मैसेज में बताया गया कि शनिवार को एक व्यक्ति का आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। उसका प्राइमरी कांटेक्ट वाला व्यक्ति भिलाई का है। इस सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हलचल शुरू हो गई। देर शाम दो अलग-अलग टीम तैयार कर उस व्यक्ति की तलाश में भिलाई रवाना किया गया। मिलने पर उसे व्यक्ति को क्वारंटाइन किया जाएगा। संबंधित थाना खुर्सीपार को भी इसकी सूचना दी गई। टीम को सबसे पहले थाना पहुंचने और फिर पुलिस बल के साथ संबंधित व्यक्ति को तलाश करने के लिए कहा गया।




रखा जाएगा क्वारंटाइन सेंटर में 
बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति कुछ दिन पहले महाराष्ट्र से आया है और बालाजी नगर खुर्सीपार में रह रहा है। वह ट्रांसपोर्ट लाइन से जुड़ा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्राइमरी कांटेक्ट में आने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर एहतियात के तौर पर उसे क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा और जांच की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने व्यक्ति की तलाश के लिए अलग-अलग दो टीम रवाना किया है। उल्लेखनीय है कि दुर्ग स्थित मैरी गोल्ड क्वारंटाइन सेंटर में 58 लोग है। दूसरी मर्तबा शनिवार को सभी का फिर से सैंपल लिया गया है।


एम्स से एक मरीज स्वस्थ होकर पहुंचा क्वारंटाइन सेंटर
दुर्ग जिले से एम्स में उपचार के लिए भेजे गए पॉजिटिव मरीज में से एक को शनिवार को छुट्टी दे दी गई। एहतियात के तौर पर उसे भी क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। एम्स से ठीक होकर आए 6 अन्य को भी क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। अब ऐसे व्यक्तियों की संख्या 7 हो गई है। चिकित्सा अधिकारियों का कहना है कि गाइड लाइन के हिसाब से दो बार और स्वाब सैंपल लिया जाएगा। रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही उन्हें घर जाने की अनुमति दी जाएगी।


सैंपल के टार्गेट में कटौती
शासन ने एक बार फिर सैंपल क लेक्ट करने के गाइड लाइन में कटौती की है। पूर्व में सैंपल लेने का टार्गेट 200 था। शनिवार क ो आए गाइड लाइन में नया टार्गेट 110 रखा गया है। हालांकि आज की स्थिति में आरटीपीसीआर किट से सैंपल नहीं लिया गया है।



Popular posts
छत्तीसगढ़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, कचरा गोदाम खुलवाया गया तो युवकों ने पुलिस पर हमला करने की कोशिश मगर फोर्स को हावी होता देख, ठंडे पड़ गए और 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
अयोध्या में अब क्रूज बोट से देख सकेंगे सरयू आरती - ऐसा होगा रामायण क्रूज टूर
Image
रायपुर , पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने करोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सहयता कोष मे 10.00 लाख की राशि दी
Image
महिला कांस्टेबल ने साथ क्वारेंटीन होने BF को बनाया नकली पति, तभी आ पहुंची असली पत्नी फिर जो हुआ...
Image
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image