रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : कोरोना मुक्ति की ओर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। इसी बीच खबर आ रही है कि प्रदेश के बिलासपुर में 5 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 56 हो गई। वहीं अब तक प्रदेश में कुल 115 मरीज पाए गए हैं। बता दें कि आज छत्तीसगढ़ में कुल 14 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से बालोद 2, बलौदाबाजार में 2, अंबिकापुर में 1, राजनांदगांव 1, रायगढ़ में तीन और बिलासपुर में 5 मरीजों की पुष्टि हुई है। गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 42566 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 38619 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 115 की पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 3837 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 59 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 56 मरीजों का उपचार जारी है।