मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा मैं आप सबके बीच “मुख्यमंत्री सहायता कोष” का हिसाब रख रहा हूँ। मैं बताना चाहूँगा कि बीते 24 मार्च से लेकर 7 मई तक मुख्यमंत्री सहायता कोष में विभिन्न दान दाताओं के द्वारा कुल 56 करोड़ 4 लाख 38 हजार 815 रुपए की राशि प्राप्त हुई है।
आगे लिखा कि जिसमें से कोरोना की रोकथाम एवं जरूरतमदों की सहायता के लिए राज्य के सभी जिलों को 10 करोड़ 25 लाख 30 हजार रूपए की राशि जारी की जा चुकी है। संकट के समय में आप सरकार पर इतना भरोसा जता रहे हैं तो पारदर्शिता को बरकरार रखना मेरा भी कर्तव्य है। विश्वास है आपका सहयोग आगे भी मिलेगा।
मैं आप सबके बीच “मुख्यमंत्री सहायता कोष” का हिसाब रख रहा हूँ।
मैं बताना चाहूँगा कि बीते 24 मार्च से लेकर 7 मई तक मुख्यमंत्री सहायता कोष में विभिन्न दान दाताओं के द्वारा कुल 56 करोड़ 4 लाख 38 हज़ार 815 रुपए की राशि प्राप्त हुई है।—
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा सीएम सहायता कोष का हिसाब देने के बाद इधर प्रदेश कांग्रेस ने पीएम फंड की राशी की जानकारी केंद्र से मांगी है। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश ने CM सहायता कोष में प्राप्त प्रत्येक पैसे का हिसाब दे रहे हैं। तो वहीं PM फंड के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है। कांग्रेस सरकार मतलब पारदर्शिता। लेकिन बीजेपी इसका उल्लंघन कर रही है।
सीएम ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री सहायता कोष में विभिन्न संगठनों द्वारा 24 मार्च से 30 मार्च तक 3 करोड़ 13 लाख 66 हजार 785 रु, 31 मार्च से 6 अप्रैल तक 10 करोड़ 81 लाख 25 हजार 386 रु, 7 अप्रैल से 13 अप्रैल तक 5 करोड़ 58 लाख 91 हजार 398 रु, 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक 31 करोड़ 26 लाख 25 हजार 148 रु, 21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक 3 करोड़ 18 लाख 70 हजार 7 रु, 28 अप्रैल से 07 मई तक एक करोड़ 57 लाख 52 हजार 46 रूपए की राशि दान में प्राप्त हुई। इसी प्रकार 5 मई को 29 लाख 43 हजार 371 रु, 6 मई को 15 लाख 45 हजार 658 रु और 7 मई को 3 लाख 19 हजार 16 रु की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराई गई है।