कोरोना फंड के लिए मिले धन से पाक ने बढ़ाया रक्षा बजट - झूठ बोलकर फंड का दुरूपयोग करना पाक के लिए कोई नया नहीं




रिपोर्ट मनप्रीत सिंग    








रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : पाकिस्तान वर्षों से भारत को ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को धोखा देते आया है। इस बार मामला पाकिस्तान के रक्षा बजट से जुड़ा हुआ है। दरअसल पाकिस्तान को कोरोना से निपटने के लिए IMF से 14 लाख डॉलर की मदद राशि मिली थी लेकिन पाक इस महामारी से निपटने की बजाय इस धन का उपयोग कर अपने रक्षा बजट को 20 फीसदी तक बढ़ा लिया है।


जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल की एक बैठक में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को 14 लाख डॉलर की सहायता राशि की मंजूरी दी थी। उस समय बोर्ड के भारतीय प्रतिनिधि सुरजीत भल्ला ने शक जताया था।
भल्ला का कहना था कि पाकिस्तान इस फंड का दुरूपयोग कर सकता है। उन्होंने आगे बताया था कि पाक इस धन का उपयोग अपने रक्षा बजट को बढ़ाने में कर सकता है। इसलिए आईएमएफ को दिए गए फंड पर नजर बनाए रखना चाहिए। आईएमएफ को यह सुनिश्चित करने के लिए निगरानी करनी चाहिए कि आईएमएफ की राशि का उपयोग केवल कोविड-19 संकट के लिए किया जाए और सुरक्षा जैसे अन्य क्षेत्रों में इन संसाधनों का उपयोग न हों और न ही किसी विशाल ऋण देनदारियों की सेवा के लिए इसका प्रयोग हो।

भल्ला ने कहा, पहले भी ऐसी सूचना आई थीं कि पाकिस्तान झूठ बोलकर फंड का दुरूपयोग करता है । एक महीने से भी कम समय में ही देखने को मिल गया है कि भारतीय अर्थशास्त्री पाक के लिए सही कह रहे थे।


पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने पिछले सप्ताह कहा था कि अगले वित्तीय वर्ष के लिए अपने सेना कर्मियों के वेतन में 20% की बढ़ोतरी कर सकता है। लीक हुए रक्षा मंत्रालय के एक ज्ञापन में कहा गया है कि सेवा मुख्यालय के परामर्श से संयुक्त कर्मचारी मुख्यालय ने बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा था। भारत में पाकिस्तान पर नजर रखने वालों का कहना है कि पाक मिलिटरी के दबाव में सेना को बजट का सबसे बड़ा हिस्सा मिलता है।


पिछले साल, पाकिस्तान सरकार ने बजट में 4.5% की बढ़ोतरी की थी। यह वृद्धि सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा के एक बयान के बाद हुई जिसमें कहा गया था कि सशस्त्र बल वित्तीय संकट के कारण रक्षा बजट में नियमित बढ़ोतरी करेंगे।


बता दें कि पाकिस्तान भी कोरोना संकट से गुजर रहा है। पाक में अब तक 38,799 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 834 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 10,880 स्वस्थ हो चुके हैं।






Popular posts
रायपुर के सुंदर नगर इलाके में कोरोना की दस्तक, राजधानी में 2 नये मरीज मिले, इस तरह 22 केस सामने आ चुके हैं।
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
जानिए कैसे काम करता है वैपकेयर - कोरोना मरीजों की जान बचाने में मददगार साबित हो रहा है वैपकेयर
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
प्रशासन ने जरूरतमंदों तक निःशुल्क भोजन पहुंचाने बनाई फूड श्रृंखला -- सीएम भूपेश बघेल का निर्देश 'कोई भूखा पेट न सोए'
Image
रायपुर स्मार्ट सिटी की सलाहकार फोरम की बैठक के बाद अब 20 करोड़ के यूथ हब प्लान को जमीन पर उतारने की तैयारियां तेज हुई - आमानाका से वंदना ऑटो तक का इलाका होगा डेवलप, 20 किमी के क्षेत्र में हर वर्ग के लोगों के लिए बनेगा वेडिंग जोन
Image
कोरोना वायरस के चलते पाकिस्तान में मचा हाहाकार, सरकार ने IMF से मांगे और पैसे
Image
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ने बेटी को दी नसीहत, कहा- लीव इन में रहो.... शादी करना बेवकूफी!
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image