Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : कोरोना वायरसLockdown 5.0 : देश के इन 13 शहरों में जारी रह सकती है सख्ती, अन्य हिस्सों में मिल सकती है छूट, 31 मई को लॉकडाउन का चौथा चरण खत्म होने वाला है। देश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए तय माना जा रहा है कि लॉकडाउन आगे बढ़ाया जा सकता है। हालांकि लॉकडाउन 5.0 में कई तरह की छूट मिल सकती है ।खबरों के मुताबिक उन शहरों में लॉकडाउन ज्यादा सख्त रहेगा, जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं। देश के बाकी जगहों से पाबंदियां हटा ली जा सकती है। 1 जून से 13 शहरों में जिनके नाम हैं- मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, ठाणे, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, जयपुर, इंदौर, जोधपुर, चेंगलपट्टू और तिरुवल्लूवर में लॉकडाउन सख्ती से लागू रह सकता है। देश में संक्रमितों की कुल संख्या में 70 प्रतिशत इन्हीं शहरों से हैं।
माना जा रहा है कि यहां पाबंदियां जारी रहेंगी जबकि देश के अन्य हिस्सों में रियायत दी जा सकती है। लॉकडाउन 5 की रणनीति को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की है। इसके बाद गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दो बार मुलाकात की है।
31 मई की रात से पहले लॉकडाउन 5.0 की गाइडलाइन जारी किए जा सकते हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को कार्यक्रम ‘मन की बात’ में भी देशवासियों के सामने लॉकडाउन 5.0 को लेकर बातें रख सकते हैं। माना जा रहा है कि लॉकडाउन 5.0 में राज्यों को ज्यादा अधिकार दिए जा सकते हैं कि वह अपने यहां के मामलों को देखते हुए फैसला लें। लॉकडाउन 5.0 में धार्मिक स्थलों से पाबंदी हटाई जा सकती है। कर्नाटक और पश्चिम बंगाल की सरकार ने 1 जून से सभी धार्मिक स्थल खोलने की घोषणा की है। बाकी इस फैसले को केंद्र सरकार राज्यों पर छोड़ सकती है। सैलून की दुकानें कुछ शर्त पर खोलने की इजाजत दी जा सकती है। गैर जरूरी सामानों के दुकानों को भी खोलने की मंजूरी