कोटा से छत्तीसगढ़ लौटी छात्रा की क्वारंटीन सेंटर में बिगड़ी तबीयत, जिला अस्पताल में कराया भर्ती


रिपोर्ट मनप्रीत सिंग




रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : शासन के प्रयास से कोटा से दुर्ग आई अंबिकापुर निवासी छात्रा (18 वर्ष) की तबीयत बिगड़ गई। उसे विज्ञान विकास केन्द्र, क्वारंटीन सेंटर से तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया।  शासन के प्रयास से कोटा से दुर्ग आई अंबिकापुर निवासी छात्रा (18 वर्ष) की तबीयत बिगड़ गई। उसे विज्ञान विकास केन्द्र, क्वारंटीन सेंटर से शनिवार को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां केजुअल्टी में प्राथमिक उपचार कर कुछ घंटे बाद आइसोलेशन सेंटर में रखा गया। आराम करने के बाद विज्ञान विकास केन्द्र पहुंचाया गया। गौरतलब हो कि क्वारंटीन सेंटर में अन्य सहेलियों के साथ छात्रा रह रही थी। सुबह उसे बैचेनी व उल्टी लगने जैसी परेशानी हुई थी। विशेषज्ञ की सलाह पर उसे कुछ घंटे जिला अस्पताल में भर्ती रखा गया। ग्लूकोज लगाने के बाद वह स्वयं को ठीक लगने की बात कही। तब जाकर डॉक्टरों ने राहत की सांस ली।




आइसोलेशन सेंटर में समस्या नहीं
छात्रा ने बताया कि विज्ञान विकास केन्द्र में प्रशासन ने अच्छी व्यवस्था की है। कैंपस पूरी तरह सुरक्षित है। कोटा से 90 बसों से विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ लाया गया है। इनमें से 208 छात्राओं व 12 परिजनों समेत 220 लोगों को विज्ञान विकास केन्द्र में रखा गया है।


1435 कोराना संभावितों की रिपोर्ट निगेटिव
जिले में सीवियर एम्यू रिस्पेट्री इंनफेक्शन मरीजों का सैंपल लेना अनिवार्य, अब तक 52 सैंपल लिए गए हैं। दुर्ग जिला ग्रीन जोन में आते ही स्वास्थ्य विभाग ने सीवियर एम्यू रिस्पेट्री इंनफेक्शन (सारा) वाले मरीजों का सैंपल लेना अनिवार्य कर दिया गया है। विभाग के कर्मचारी अब तक 52 सैंपल कलेक्शन कर चुके है। शनिवार को सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती सारा के एक मरीज का सैंपल लिया गया।


डॉक्टरों के मुताबिक सारा के मरीजों को सांस में तकलीफ होती है। सांस लेने में बेहद कठनाई होती है। यह समजना मुश्किल होता है कि मरीज को वास्तव में सीवियर एम्यू रिस्पेट्री इंनफेक्शन है या फिर कोरोना है। इसलिए शासन ने ऐसे मरीजों का स्वाब टेस्ट अनिवार्य कर दिया है।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी किसी भी नर्सिंग होम या अस्पताल में इस तरह के मरीज होने की सूचना पर उसी अस्पताल में सैंपल क लेक्ट कर रहे है। अस्पताल संचालकों को निर्देश दिया गया है कि सीवियर एम्यू रिस्पेट्री इंनफेक्शन मरीजों को विशेष एहतियात के साथ रखा जाए।



Popular posts
छत्तीसगढ़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, कचरा गोदाम खुलवाया गया तो युवकों ने पुलिस पर हमला करने की कोशिश मगर फोर्स को हावी होता देख, ठंडे पड़ गए और 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
अयोध्या में अब क्रूज बोट से देख सकेंगे सरयू आरती - ऐसा होगा रामायण क्रूज टूर
Image
रायपुर , पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने करोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सहयता कोष मे 10.00 लाख की राशि दी
Image
महिला कांस्टेबल ने साथ क्वारेंटीन होने BF को बनाया नकली पति, तभी आ पहुंची असली पत्नी फिर जो हुआ...
Image
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image