LOCK DOWN में हंगामा - प्रेमिका पहुंची शादीशुदा प्रेमी के घर, पत्नी से बोली, भले ही मेरी पूरी प्रापर्टी  ले लो, लेकिन अपना पति मुझे दे दो

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष :  मध्यप्रदेश के भोपाल में लॉक डाउन से परेशान एक महिला अपने प्रेमी के घर पहुँच गई | शादीशुदा प्रेमी और उसकी पत्नी इस महिला को अचानक अपने घर देखकर हैरत में पड़ गए | इससे पहले  की पति महोदय कुछ समझ पाते | उनकी पत्नी के सामने इस महिला ने उनकी पूरी पोल खोल दी | मामला यही नहीं थमा, इस महिला ने अपने प्रेमी की पत्नी को प्रलोभन भी दिया | यह अजीबोगरीब मामला भोपाल में सामने आया है | जहां प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंच कर उसकी पत्नी से उसके पति को देने की मांग कर बैठी। इसके लिए बकायदा वह अपने प्रेमी की पत्नी को अपनी पूरी जमीन जायदाद देने के लिए भी तैयार हो गई। फिर क्या था ? गुस्साई पत्नी ने पहले तो अपने पति की जमकर खबर ली, फिर अपने और उस महिला के  परिजनों को अपने घर बुलाया। जमकर बवाल मचाने के बाद पीड़ित पत्नी ने मामले की शिकायत पुलिस में की |



 

घटना के फ़ौरन बाद पारिवारिक अदालत के परामर्शदाता ने पति – पत्नी और उस महिला को समझाया | काफी समझाने के बाद ये महिला अपने प्रेमी के घर से लौटी। दरअसल, यह पूरा मामला राजधानी भोपाल के चूनाभट्टी इलाके का है। सरकारी नौकरी करने वाली इस महिला को अपने 45 वर्षीय सहकर्मी से प्यार हो गया था।  इस महिला के पति की 10 साल पहले मौत हो चुकी थी। लॉक डाउन लागू होने से दोनों मिल नहीं पा रहे थे | यही नहीं ऑफिस भी बंद था | उसके  प्रेमी ने घर पर होने की वजह से अपनी प्रेमिका से संपर्क तोड़ लिया था | इससे परेशान होकर महिला ने प्रेमी के घर जाने की ठान ली। जब प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंची तो प्रेमी की पत्नी को अपने पति की प्रेम कहानी पता पड़ी | उसकी प्रेमिका को देखकर पत्नी भड़क गई। पत्नी ने उसे घर से जाने को कहा, जिसपर महिला ने इनकार कर दिया।


 

इसके बाद प्रेमिका ने फिल्म जुदाई की तर्ज पर प्रेमी की पत्नी को पति सौंपने के लिए अपनी पूरी प्रॉपर्टी देने का प्रस्ताव दे डाला। यह मामला 1997 में आई फिल्म ‘जुदाई’ की तरह लग रहा है जिसमें उर्मिला मातोंडकर को अपने शादीशुदा सहकर्मी अनिल कपूर से प्यार हो जाता है | वह अनिल कपूर की पत्नी श्रीदेवी से दौलत के बदले अनिल कपूर को मां लेती है, जिसे श्रीदेवी स्वीकार कर लेती है  | इस मामले पर घर में लगी अदालत में प्रेमी का कहना था कि सहकर्मी केवल उसकी दोस्त है। अकेलेपन से घबराकर सहारा मांग रही है।


 

वहीं, उसकी पत्नी का कहना है कि शादी के 14 साल बाद पति ने उसे धोखा दिया है। वह उसे कभी माफ नहीं कर सकती। करीब 2 घंटे तक चले ड्रामे में गुस्साई पत्नी ने लॉक डाउन के बावजूद दोनों पक्षों के परिजनों को अपने घर बुला लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पहले पुलिस और फिर परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य मौके पर पहुंचे | उधर पति और प्रेमी दोहरी भूमिका में पीड़ित पुरुष को एक ओर खाई तो दूसरी ओर कुआ नज़र आने लगा | उसके मित्र ने बड़ी मुश्किल से पारिवारिक अदालत की परामर्शदाता की मदद से उससे इस झमेले से बाहर निकाला |




Popular posts
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, व्यापक स्तर पर ‘लॉकडाउन’ लगाने का विचार नहीं - महामारी की रोकथाम के लिये केवल स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के कदम उठाये जाएंगे
Image
जल्द ही आप लगवा सकेंगे मनपसंद टीका, विदेशों में बनी वैक्सीन आयात करेगी सरकार
Image
कब्ज के लिए रामबाण दवा है सेंधा नमक, ऐसे करें सेवन
Image
राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ ने घर पर ही रहकर ज़ूम मीटिंग कर ऑनलाइन घर पर ही एक दूसरे के सहयोग से मनाए हनुमान जन्मोत्सव
Image
रायपुर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में ​राजधानी रायपुर समता कॉलोनी निवासी युवक पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की बात करते हुए ​रायपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आज से पंजीयन शुरू - ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Image