LOCK DOWN में हंगामा - प्रेमिका पहुंची शादीशुदा प्रेमी के घर, पत्नी से बोली, भले ही मेरी पूरी प्रापर्टी  ले लो, लेकिन अपना पति मुझे दे दो

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष :  मध्यप्रदेश के भोपाल में लॉक डाउन से परेशान एक महिला अपने प्रेमी के घर पहुँच गई | शादीशुदा प्रेमी और उसकी पत्नी इस महिला को अचानक अपने घर देखकर हैरत में पड़ गए | इससे पहले  की पति महोदय कुछ समझ पाते | उनकी पत्नी के सामने इस महिला ने उनकी पूरी पोल खोल दी | मामला यही नहीं थमा, इस महिला ने अपने प्रेमी की पत्नी को प्रलोभन भी दिया | यह अजीबोगरीब मामला भोपाल में सामने आया है | जहां प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंच कर उसकी पत्नी से उसके पति को देने की मांग कर बैठी। इसके लिए बकायदा वह अपने प्रेमी की पत्नी को अपनी पूरी जमीन जायदाद देने के लिए भी तैयार हो गई। फिर क्या था ? गुस्साई पत्नी ने पहले तो अपने पति की जमकर खबर ली, फिर अपने और उस महिला के  परिजनों को अपने घर बुलाया। जमकर बवाल मचाने के बाद पीड़ित पत्नी ने मामले की शिकायत पुलिस में की |



 

घटना के फ़ौरन बाद पारिवारिक अदालत के परामर्शदाता ने पति – पत्नी और उस महिला को समझाया | काफी समझाने के बाद ये महिला अपने प्रेमी के घर से लौटी। दरअसल, यह पूरा मामला राजधानी भोपाल के चूनाभट्टी इलाके का है। सरकारी नौकरी करने वाली इस महिला को अपने 45 वर्षीय सहकर्मी से प्यार हो गया था।  इस महिला के पति की 10 साल पहले मौत हो चुकी थी। लॉक डाउन लागू होने से दोनों मिल नहीं पा रहे थे | यही नहीं ऑफिस भी बंद था | उसके  प्रेमी ने घर पर होने की वजह से अपनी प्रेमिका से संपर्क तोड़ लिया था | इससे परेशान होकर महिला ने प्रेमी के घर जाने की ठान ली। जब प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंची तो प्रेमी की पत्नी को अपने पति की प्रेम कहानी पता पड़ी | उसकी प्रेमिका को देखकर पत्नी भड़क गई। पत्नी ने उसे घर से जाने को कहा, जिसपर महिला ने इनकार कर दिया।


 

इसके बाद प्रेमिका ने फिल्म जुदाई की तर्ज पर प्रेमी की पत्नी को पति सौंपने के लिए अपनी पूरी प्रॉपर्टी देने का प्रस्ताव दे डाला। यह मामला 1997 में आई फिल्म ‘जुदाई’ की तरह लग रहा है जिसमें उर्मिला मातोंडकर को अपने शादीशुदा सहकर्मी अनिल कपूर से प्यार हो जाता है | वह अनिल कपूर की पत्नी श्रीदेवी से दौलत के बदले अनिल कपूर को मां लेती है, जिसे श्रीदेवी स्वीकार कर लेती है  | इस मामले पर घर में लगी अदालत में प्रेमी का कहना था कि सहकर्मी केवल उसकी दोस्त है। अकेलेपन से घबराकर सहारा मांग रही है।


 

वहीं, उसकी पत्नी का कहना है कि शादी के 14 साल बाद पति ने उसे धोखा दिया है। वह उसे कभी माफ नहीं कर सकती। करीब 2 घंटे तक चले ड्रामे में गुस्साई पत्नी ने लॉक डाउन के बावजूद दोनों पक्षों के परिजनों को अपने घर बुला लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पहले पुलिस और फिर परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य मौके पर पहुंचे | उधर पति और प्रेमी दोहरी भूमिका में पीड़ित पुरुष को एक ओर खाई तो दूसरी ओर कुआ नज़र आने लगा | उसके मित्र ने बड़ी मुश्किल से पारिवारिक अदालत की परामर्शदाता की मदद से उससे इस झमेले से बाहर निकाला |




Popular posts
केशकाल में मुठभेड़ जारी, एक नक्सली ढेर
Image
छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आग्रह को मानते हूए सोमवार 25 मई से रायपुर में समस्त दुकानों को भी खोलने की अनुमति मिली,व्यापार का समय भी बढ़ा
Image
उत्तम खेती मध्यम वान करे चाकरी कुकुर निदान - पर आज कल नौकरी को सबसे उत्तम , व्यवसाय को मध्य , और कृषि कार्य को कुत्ते के समान माना जाता है
Image
राजधानी में ज्वेलर्स दुकान के नज़दीक देशी कट्टा व ज़िंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ़्तार
Image
नियमित यात्री और उप नगरीय ट्रेन सेवाएं फिलहाल निलंबित रहेंगी
Image
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी के खिलाफ केस दर्ज किया - धोखाधड़ी का मामला
Image
CG VESHESH SPECIAL : "मानव सेवा उत्तम सेवा " स्वैच्छिक कर्फ्यू में सेवा करते गुरुद्वारा गुरु सिंग सभा पंडरी रायपुर के सेवादार
Image
छत्तीसगढ़ कृषि उपज मण्डी (संशोधन) विधेयक के प्रारूप को दी गई मंजूरी, जल जीवन मिशन के सभी टेंडर निरस्त साथ ही मंत्रिमंडल ने लिये अन्य महत्वपूर्ण निर्णय
Image
प्रदेश में आज मिले 338 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज , रायपुर जिले से मिले सर्वाधिक 164, राजनांदगांव से 28, दुर्ग से 19 संक्रमित मरीज मिले
Image
स्कूलों की मनमानी ट्यूशन फीस वसूलने पर, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार व निजी स्कूलों को जारी किया नोटिस…
Image