रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। वेंटीलेटर के जरिए जोगी को सांस दी जा रही है। आज जारी हुए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जोगी के मष्तिष्क में खून का प्रवाह देखा गया। वहीं उनका डोपलर स्कैन किया गया। बता दें कि अजीत जोगी अभी कोमा में हैं। दिमाग की गतिविधि बेहद कम है, जिसके चलते उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा है। डॉक्टर भी कुछ नहीं कह पा रहे हैं। वहीं उनके मष्तिष्क को जागृत करने टीसीडी और वीएनएस तकनीकें अपनाई जा रही है। अब तक जोगी की मष्तिष्क में कोई सुधार नहीं हुआ है।
जिसके चलते जोगी की हालत पहले जैसी ही गंभीर बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि 9 मई को दिल का दौरा पड़ने के बाद से उन्हें रायपुर के श्री नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन अभी तक जोगी की हालत में सुधार नहीं हुआ है। जोगी के उपचार के लिए डॉक्टरों की एक टीम भी प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर संदीप दवे के साथ अस्पताल पहुंचे हुए हैं। वहीं उनके सेहत में सुधार के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।