फ्लाइट शुरू होते ही 5 साल का मासूम जब अकेले विमान में बैठकर 3 महीने के बाद मां से मिलने पहुंचा


Report manpreet singh 


Raipur chhattisgarh VISHESH :  पांच साल का मासूम विहान शर्मा दिल्‍ली से बेंगलुरू अकेले सफर कर अपनी मां से मिलने पहुंचा  .दो महीने बाद सोमवार सुबह से कुछ घरेलू उड़ानें शुरू हो गई हैं. इनमें से ही एक फ्लाइट में पांच साल का मासूम विहान शर्मा दिल्‍ली से बेंगलुरू अकेले सफर कर अपनी मां से मिलने पहुंचा. 'स्‍पेशल कैटेगरी' का टिकट लेकर विहान बेंगलुरू में केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तीन महीने के बाद अपनी मां से मिला. मां ने अपने बच्‍चे को संभालते हुए कहा, 'मेरा पांच साल का बेटा विहान दिल्‍ली से अकेले यात्रा कर आया है. वह तीन महीने बाद बेंगलुरू आया है.'  


केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बच्चे की वापसी पर ट्वीट किया, "वेलकम होम, विहान! (शर्मा) बेंगलुरु हवाई अड्डा लगातार हमारे सभी यात्रियों की सुरक्षित वापसी की दिशा में काम कर रहा है." एक पीले रंग की जैकेट और मास्क पहने हुए विहान शर्मा एयरपोर्ट पर खड़े थे. उनके प्लेकार्ड पर 'विशेष श्रेणी' लिखा था. उनकी मां मंजीश शर्मा उन्हें लेने के लिए एयरपोर्ट पर थीं. मंजीश अपने बेटे को 3 महीने के बाद देखने पर भावुक हो गई, जिसके बाद दोनों खुशी-खुशी घर के लिए रवाना हो गए, पिछले दो महीने से विहान दिल्ली में अपने दादा-दादी के साथ था. 


 


कोरोनावायरस महामारी की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के दो महीने बाद भारत में सोमवार को यात्री उड़ान सेवाओं को फिर से शुरू कर दिया गया है. कई चिंतित क्षणों के बाद नागरिक यात्री उड़ान सेवाएं पुन: शुरू हो पाई हैं इससे पहले कोविड-19 संक्रमण के प्रकोप के चलते सभी ऑपरेशन्स को मार्च के आखिरी सप्‍ताह में रद्द करना पड़ा था. इंडिगो ने सोमवार तड़के अपनी दिल्ली-पुणे सेवा का संचालन किया. 


पहले ही दिन 80 उड़ानें रद्द, मुश्किल से एयरपोर्ट पहुंचने के बाद यात्रियों को चल रहा , महामारी से सबसे अधिक प्रभावित हुए महाराष्ट्र की सरकार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर प्रतिबंधित परिचालन को रविवार को अनुमति दी थी, जिसके बाद से कई अन्य इनकमिंग और आउटगोइंग फ्लाइट्स दिन के दौरान निर्धारित की गईं।


छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के अधिकारियों, बृहन्मुंबई नगर निगम, राज्य सरकार और अन्य एजेंसियों ने राज्य में आने और जाने वाली फ्लाइट्स के यात्रियों को संभालने के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल निर्धारित किए हैं, जिनका पूरी तरह से पालन किया जा रहा है.


  केद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने रविवार शाम को ट्वीट कर कहा था कि आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल को छोड़कर देश भर के राज्य सोमवार को घरेलू उड़ान सेवाएं फिर से शुरू करेंगे. आंध्र प्रदेश में हवाईअड्डे मंगलवार को सेवाओं को फिर से शुरू करेंगे, जबकि पश्चिम बंगाल में यह कार्य गुरुवार से प्रारंभ होगा


Popular posts
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
उत्तर प्रदेश के एक ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र (Death certificate) जारी किया गया , जिसे आप भी देखे
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने किया दावा --- 05 अगस्त को कश्मीर बन जाएगा पाकिस्तान, हमारी मंजिल है श्रीनगर
Image
प्रधानमंत्री शनिवार को, विश्व की सबसे लम्बी राजमार्ग सुरंग- अटल सुरंग का उद्घाटन करेंगे
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
हाथी के गोबर से बनी इस चीज का सेवन आप रोज करते हो.. जाने कैसे
Image
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी के खिलाफ केस दर्ज किया - धोखाधड़ी का मामला
Image