Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : गर्मी की वजह से जगह-जगह आग लगने की खबर आ रही है. आज शाम अचानक रायपुर रेलवे स्टेशन परिसर के भीतर बने होटल ली-रॉय में आग लग गई जिसके बाद पूरे स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई आग इतनी तेज थी कि आस पास जाना मुश्किल था. अंदर कई लोग होने की आशंका जताई जा रही है लेकिन किसी के भी हताहत होने की अभी तक कोई खबर नहीं है. जीआरपी अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार होटल में आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है. लेकिन जीआरपी पुलिस ने फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचना दी जिसके बाद तीन फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गए हैं. अभी आग बुझाने का काम चल रहा है. आग काबू में आ चुकी है आग लगे कारण की विवेचना की जाएगी।