रूस ने बनाया 6000 मील तक मार करने वाला दुनिया का सबसे ‘बड़ा’ बम, ला सकता है सुनामी




रिपोर्ट मनप्रीत सिंग


रायपुर छत्तीसगढ विशेष :  मॉस्को ,कोल्ड वॉर के दौरान अमेरिका  और रूस में बड़े से बड़ा बम और हथियार बनाने की होड़ मची थी. उसी दौरान रूस ने दुनिया का सबसे बड़ा परमाणु बम Tsar बनाया था. हालांकि ये सब 60 के दशक की बातें हैं और अब जमाना ऐसे हथियारों का है जो छोटे और इंटेलीजेंट हों साथ ही दूर तक मार कर सकें. अब ऐसी ख़बरें आ रहीं है कि रूस ने दुनिया का सबसे बड़ा बम बना लिया है जो न सिर्फ 6000 मील यानी करीब 10 हज़ार किलोमीटर तक मार कर सकता है.








मिरर यूके की खबर के मुताबिक रूस के इस नए बम को ‘डूम्सडे बम’ यानी दुनिया का अंत कर देने वाला बम कहकर बुलाया जा रहा है. ये न्यूक्लियर पावर से लैस एक स्किफ मिसाइल के जरिए लॉन्च किया जा सकता है. इसे सिंथेटिक रेडियोएक्टिव एलिमेंट कोबाल्ट-60 से बनाया गया है और ये समुद्र या फिर ज़मीन जहां भी इस्तेमाल किया जाएगा वहां तबाही लाने में सक्षम है. ये 6000 मील तक मार कर सकता है और 60 मील प्रति/घंटा की रफ़्तार से अपने निशाने की तरफ बढ़ता है. वैज्ञानिकों के मुताबिक अगर इसे अमेरिका के आस-पास कहीं समुद्र में भी गिराया जाता है तो ये न सिर्फ सभी जहाजों को तबाह करेगा बल्कि अमेरिकन कोस्ट से ब्रिटिश आइलैंड तक के समुद्र के पानी को जहरीला भी बना देगा.


समुद्र की गहराई में हुआ विस्फोट तो और होगा घातकरिपोर्ट के मुताबिक अगर इस बम को समुद्र की गहराई में ले जाकर विस्फोट किया जाता है तो बेहद खतरनाक साबित होगा. 25 मीटर व्यास याला और 100 टन वजन वाला ये बम समुद्र की गहराई में 3000 फीट तक ले जाकर छुपाया जा सकता है और ये कई सालों तक ऐसा ही रहेगा, जब भी चाहो विस्फोट किया जा सकता है.


बीती फरवरी में जब इसकी तस्वीरें सामने आयीं थी तो जानकारों ने इसे समुद्र में सुनामी पैदा करने के लिए रूस का बनाया ‘पोसाइडन’ बम समझा था. इस बम को पोसाइडन का ही कोई अपडेट वर्जन मन जा रहा था लेकिन इसकी नई तस्वीरें आने के बाद साफ हो गया है कि ये स्किफ ही है. पोसाइडन 2015 में बनाया गया एक बम था को सुनामी के जरिए समुद्र तट पर मौजूद शहरों को तबाह करने की क्षमता रखता है. रूसी जहाज अकादेमिक अल्कशानद्रोव पर पहले स्किफ को तैनात किया गया है. ये जहाज अक्सर अटलांटिक और ग्रीनलैंड-आइसलैंड-ब्रिटेन के बीच मौजूद समुद्र में तैनात रहता है.






Popular posts
उत्तर प्रदेश के एक ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र (Death certificate) जारी किया गया , जिसे आप भी देखे
Image
अपनी मर्जी से जिसे चुना पति वो निकला दरिंदा, शराब के नशे में पेट्रोल छिड़कर पत्नी को कर दिया आग के हवाले
Image
जांजगीर चांपा कलेक्टर यशवंत कुमार ने कहा - होम आइसोलेशन के लिए पैसों की मांग करने वाले चिकित्सकों के खिलाफ होगी एफआईआर
Image
10 पैसे की दवा 35 रुपए में बिक रही -- प्रिंट रेट और खरीद कीमतों में 350 गुना तक का अंतर, खुल्लम खुला GST की चोरी एवं कमिशन खोरी से फल फूल रहा मेडिकल व्यवसाय
Image
उत्तम खेती मध्यम वान करे चाकरी कुकुर निदान - पर आज कल नौकरी को सबसे उत्तम , व्यवसाय को मध्य , और कृषि कार्य को कुत्ते के समान माना जाता है
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image