रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : मैक्सिको। जंगल के राजा की दहाड़ से जहां लोगों की धड़कने तेज हो जाती है वहीं इसके इतर एक शख्स सड़क किनारे चल रहे बाघ के गले पर रस्सी का फंदा फेंककर उसे पकड़ने की कोशिश कर रहा है। वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।घटना जलिस्को में हुई और 20-सेकंड के वीडियो को एक मोटर चालक ने इलाके से गुजरते हुए पकड़ा। वीडियो को दो दिन पहले ट्विटर पर शेयर किया गया था।दरअसल ये बाघ अपने बाड़े से भाग निकला था वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स चौराहे पर बाघ को पकड़ता है। मवेशियों को पकड़ने वाली रस्सी के फंदे से शख्स ने बाघ को पकड़ा। पकड़ने में बाकी दो लोग भी उसकी मदद करते हैं। बाघ को रोकने के लिए एक शख्स कुर्सी का इस्तेमाल करता है। वीडियो खत्म होते-होते दिखता है कि शख्स लासो का उपयोग कर बाघ को पकड़ने में कामयाब हो जाता है।