रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : देश में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण फैला हुआ है, इसी वजह से पुरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया हैं, इस लॉकडाउन में सबसे ज्यादा नुकसान छोटे दुकानदार व व्यापारियों को हुआ है। इसलिए व्यापार मंडल ने कलेक्टर को पत्र लिखा और जल्द से जल्द दुकानों को खोलने का आग्रह किया था। रायपुर थोक कपडा व्यापारी संघ के अध्यक्ष चन्दर विधानी ने बताया दूकान खोलने का आदेश रायपुर कलेक्टर ने दे दिया है लेकिन बस इसका औपचारिक एलान बाकि है। उन्होंने बताया की पंडरी कपडा मार्केट ऑड- ईवन की तर्ज पर सुबह 11 से 3 बजे तक दूकान खोलने का आदेश दिया है। और सिर्फ कपड़े की दुकाने ही खुलेंगी। ताकि इस मामले में कोई भी व्यापारी किसी तरह का हस्तक्षेप न कर सके। कलेक्टर ने कपडा दुकानों को खोलने का आदेश दे दिया हैं। ये सभी दुकाने ऑड- ईवन की तर्ज पर खुलेंगी और समय पाबंध रहेंगी। पंडरी कपडा मार्केट के अंतर्गत आईजी वीपी मार्केट, महालक्ष्मी मार्केट, टेक्सटाइल्स मार्केट, न्यू क्लॉथ मार्केट, और जय हिन्द मार्केट खुलेंगे।