रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : खमतराई थाना इलाके के रावाभाठा में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार शाम पति,पत्नी और उनकी मासूम बच्ची मोटरसाइकिल से जा रहे थे। बताया गया कि गति तेज होने से अनियंत्रित मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एलवाय 5460 डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में सड़क पर काफी खून बह गया। खमतराई थाना पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।