व्यापारी नेताओं में टकरावः पंडरी और मालवीय रोड में उलझा दुकानें खुलने का मामला


रिपोर्ट मनप्रीत सिंग




रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : पंडरी कपड़ा मार्केट एसोसियेशन के बाद मालवीय रोड व्यापारी संघ ने भी दुकानें खोलने की अनुमति देने की मांग उठा दी है। प्रशासन ने कुछ शर्तों के साथ पंडरी कपड़ा मार्केट खोलने की अनुमति देने का मन भी बना लिया है, लेकिन पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ व्यापारी नेता श्रीचंद सुंदरानी व्दारा यह मांग किए जाने के बाद कि देना है तो सभी व्यापारियों को व्यवसाय शुरु करने की अनुमति दें, प्रशासन के समक्ष नये सिरे से विचार करने की नौबत आ गई है।


उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष जितेन्द्र बरलोटा एवं पंडरी कपड़ा मार्केट व्यापारी एसोसियेशन के अध्यक्ष चंदर विधानी ने कल कलेक्टर भारतीदासन से मुलाकात कर पंडरी कपड़ा मार्केट में व्यापार शुरु करने की अनुमति देने का अनुरोध किया था। जिला प्रशासन की ओर से मौखिक तौर पर संकेत दे दिए गए थे कि कुछ कड़ी शर्तों के साथ पंडरी कपड़ा मार्केट में व्यवसाय शुरु करने का रास्ता खोल दिया जाएगा। सोशल मीडिया के माध्यम से कल शाम इस तरह की खबर दौड़ने के बाद पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी एवं छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स के उपाध्यक्ष राजेश वासवानी ने मालवीय रोड की भी दुकानों को खोलने की अनुमति देने की मांग उठा दी है, जिससे प्रशासन उलझन में पड़ गया है।


छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष जितेन्द्र बरलोटा कहते हैं- प्रशासन चाह रहा है कि चरणबद्ध तरीके से व्यापार शुरु हो। चेम्बर का प्रयास है केवल पंडरी कपड़ा मार्केट ही नहीं, रायपुर में सभी तरफ धीरे-धीरे व्यापार शुरु होते चले जाए। जिस तरह यहां विरोध की राजनीति शुरु हो गई है यह कोई अच्छा संकेत नहीं। पंडरी कपड़ा मार्केट एसोसियेशन के अध्यक्ष चंदर विधानी ने कहा कि प्रशासन ने हमारे सामने शर्त रखी कि पंडरी में केवल कपड़ा दुकानों को खोलने की अनुमति होगी। एक दिन में एक तरफ तो दूसरे दिन दूसरे तरफ की दुकानें खुलेंगी। एक समय में 50 प्रतिशत दुकानें खोलने का फार्मूला लागू करना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनेटाइजर जैसे नियमों का कड़ाई से पालन करवाना होगा इसके लिए हम सहमत भी हो गए थे। लेकिन कुछ व्यापारी नेता किसी तरह का आदेश जारी होने से पहले ही विरोध में उतर आए हैं। इसका व्यापार जगत में कोई अच्छा मैसेज नहीं जाएगा। प्रशासन वैसे भी क्रमवार सब तरफ दुकानों को खोलने की अनुमति देने वाला है तो फिर जल्दबाजी में इस तरह के विरोध जताने का क्या मतलब।


छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स के उपाध्यक्ष एवं मालवीय रोड व्यापारी संघ के महामंत्री राजेश वासवानी ने कहा कि चेम्बर अध्यक्ष जिस तरह पंडरी कपड़ा मार्केट खुलवाने की सोच लेकर आगे बढ़ चुके हैं तो ऐसा करने से पहले उन्होंने चेम्बर के अन्य पदाधिकारियों को विश्वास में क्यों नहीं लिया। केवल पंडरी में दुकानें खुलें और शहर के बाकी हिस्सों में व्यापार बंद रहे यह न्यायोचित नहीं होगा। भले ही प्रशासन कुछ दिन और ले ले लेकिन अनुमति देना है तो पूरे शहर में कारोबार करने की अनुमति दे।



Popular posts
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, व्यापक स्तर पर ‘लॉकडाउन’ लगाने का विचार नहीं - महामारी की रोकथाम के लिये केवल स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के कदम उठाये जाएंगे
Image
कब्ज के लिए रामबाण दवा है सेंधा नमक, ऐसे करें सेवन
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आज से पंजीयन शुरू - ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Image
राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ ने घर पर ही रहकर ज़ूम मीटिंग कर ऑनलाइन घर पर ही एक दूसरे के सहयोग से मनाए हनुमान जन्मोत्सव
Image
रायपुर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में ​राजधानी रायपुर समता कॉलोनी निवासी युवक पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की बात करते हुए ​रायपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
Image