रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष :मुंबई , बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर ने पूरे देश को सन्न कर दिया था। सुशांत ने अपने कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड किया था। लोग इस गम से उबरे ही नहीं है कि अब खबर मिल रही है कि 16 साल की TikTok स्टार सिया कक्कड़ ने आत्महत्या कर ली है। इस घटना से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में फिर से शोक की तहर दौड़ गई है।मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है। मामले की सूचना पर पुलिस जांच में जुट गई है। फोटोग्राफर विरल भयानी के पोस्ट के मुताबिक, वह बुधवार रात तक अच्छे मूड में थीं। इस दौरान विरल ने सिया के मैनेजर अर्जुन सरीन से इस बारे में बात की। वह अच्छे मूड में और एकदम ठीक थीं। उनके मैनेजर को भी नहीं पता कि आखिर क्या हुआ जिसकी वजह से सिया ने ये कदम उठाया। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को लेकर जांच में जुट गई है। इधर फैंस में शोक की लहर दौड़ गई।