30 लाख लेकर दिया एक संदूक, कहा- इसमें सोने के बिस्किट हैं, जब महिला सरपंच ने खोलकर देखा तो निकले लोहे के टुकड़े


Report manpreet singh 


Raipur chhattisgarh VISHESH : ठगों ने रानी विक्टोरिया की आकृति वाला एक बिस्किट दिखा रचा ठगी का जाल


मोबाइल टावर लगाने के नाम पर ठगों ने जीता था महिला का विश्वास


जशपुर. जिले में एक रिटायर्ड शिक्षिका ठगी का शिकार हो गई। कुछ महिने पहले आरोपियों ने महिला के परिवार को भरोसे में लेकर 30 लाख रुपए ले लिए। बदले में सोने के बिस्किट से भरा संदूक देने की बात कही। अब जब महिला ने आरोपियों द्वारा दिए संदूक को देखा तो खुद के साथ हुई इस वारदात का पता चला। संदूक में से सोने के बिस्किट की जगह लोहे की सिल्लियां निकलीं। महिला वर्तमान में सरपंच है। घर में टावर लगाने के नाम आरोपियों ने परिवार का भरोसा जीता और घटना को अंजाम दिया। 


बगीचा विकास खण्ड के पिरई पंचायत में रहने वाली मैरी तिग्गा के साथ ठगी हुई। मैरी अब गांव की सरपंच बन चुकी हैं। बगीचा थाना प्रभारी एसआर भगत ने बताया कि ग्राम पंचायत पीरई में कुछ लोग अपने आपको बिलासपुर निवासी बताकर पहुंचे थे। अक्टूबर में आए इन लोगों ने गांव में टावर लगाने का दावा किया। आरोपियों ने महिला से खुद को इंडेक्स कंपनी का कर्मचारी बताया। जान पहचान गहरी हो जाने के बाद वो अपने साथ एक भिखारी को लेकर आए। महिला को बताया कि भिखारी के पास प्राचीन सोने के बिस्किट हैं। जिसकी कीमत बाजार में 35 लाख रुपए हैं। आरोपियों ने बड़ी सफाई से नकली बिस्किट दिए और रुपए लेकर चले गए। आरोपियों ने वादा किया कि रुपए लौटाकर वो सोना ले जाएंगे। 


ऐसे हुआ ठगी का खुलासा 


पैसे लेकर वापस चले जाने के कुछ दिनों बाद तक आरोपी शिक्षिका से फोन के माध्यम से संपर्क में थे। लेकिन कुछ दिनों के बाद ही आरोपियों ने शिक्षिका से संपर्क करना बंद कर दिया। तीन से चार माह तक जब आरोपियों से शिक्षिका का कोई संपर्क नहीं हो पाया तो शिक्षिका को उन पर संदेह होने लगा। इसी वजह से महिला ने संदूक खोलकर देखी। जिसमें लोहे का बिस्किट बंद थे। शिक्षिका को सबसे पहले आरोपियों ने एक सोने की बिस्किट दिखाया था उस बिस्किट के उपर में रानी विक्टोरिया की आकृति थी। यह बिस्किट संदूक में रहने का नाटक कर इसे आरोपियों ने अपने ही पास रख लिया था। 


 


 


Popular posts
उत्तर प्रदेश के एक ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र (Death certificate) जारी किया गया , जिसे आप भी देखे
Image
जुलाई में जीएसटी से कुल 87 हजार 422 करोड़ रुपये का राजस्व मिला
Image
समता और चौबे कॉलोनी में मिले कोरोना पॉजिटिव, निगम टीम ने प्रभावित क्षेत्रों को किया सेनेटाइज्ड
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
सिखों के पंचम गुरु शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जुन देव जी के प्रकाश पर्व पर छत्तीसगढ़ विशेष की तरफ से बधाई एवं विशेष संकलित लेख
Image
हाथी के गोबर से बनी इस चीज का सेवन आप रोज करते हो.. जाने कैसे
Image
वफ्फ बोर्ड ने कब्रिस्तान में मैयत दफनाने के संबंध में जारी किये दिशा-निर्देश
Image
प्रदेश के गृह,पीडब्ल्यूडी, पर्यटन, संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दी मीडिया को बधाई एवं शुभकामनाएं दी
Image
क्या थी काला पानी की सजा - भारत में आजादी के पहले अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ और आजादी की मांग करने वालों को अंग्रेज सरकार काला पानी की सजा देती थी
Image
जस्सा को छोड़ने के मामले में जांच हुई पूरी, 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हो सकती बड़ी कार्रवाई ---- जांच में सभी पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जस्सा को छोड़ दिया था आबकारी और सट्टा की मामूली धारा लगा कर।
Image