Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :रायपुर, आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने आज शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। इस दौरान मंत्री लखमा ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर भी निशाना साधा है। कहा कि रमन अपनी राजनीति के लिए दूसरी जगह देखें।
अपने बयान में मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि रमन सरकार ने छतीसगढ़ में नकली दारू बेचे। हमारी सरकार अच्छा वाला दारू पिलाएगी। आगे कहा कि राज्य में दारू दुकान धीरे धीरे बंद करेंगे।
वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह को लेकर कहा कि शराब के मुद्दे पर रमन सिंह राजनीति न करें। रमन अपनी राजनीति के लिए दूसरी जगह देखें। अगर वे चाहते हैं तो शराबबंदी समिति में रमन सिंह शामिल हो जाएं।
बता दें कि मंत्री कवासी लखमा बेकाक अंदाज में अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं। मंत्री ने शराबबंदी को लेकर भी इससे पहले बयान दे चुके हैं। वहीं अब उनके इस बयान पर बीजेपी के नेताओं की क्या प्रतिक्रिया होगी ये देखना दिलचस्प होगा।