Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.केशरीलाल वर्मा,रजिस्टार डॉ.गिरिशकान्त पांडेय एवं कर्मचारियों के साथ किये योगा
भारत मे प्राचीन काल से ही ऋषि-मुनियों के जमाने से ही योग का विशेष महत्व बताया गया है
आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर में आप सब से अपील करता हु इस योग को अपने जीवन पर अवश्य उतारे-विकास उपाध्याय
आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग के द्वारा विभिन्न योगासन कर मानसिक एवं शारीरिक रूप से शांति मिलती है भारत के योग को पूरे विश्व ने लोहा मनवाया है आज हर देश भारत के योग को अपना रहा है आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस् के अवसर पर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कैंपस के अंदर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने विभिन्न प्रकार का योग किया।
विकास उपाध्याय ने कहा की आज संपूर्ण संसार कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है और अब तक इस बीमारी की दवाई की खोज नही हो पाई है ऐसे संकट मे योग ही इसका ईलाज है प्राचीन काल से ही योग का चलन रहा है और इसी प्रचलन को जारी रखते हुए विकास उपाध्याय ने आम जनता से अपील करते हुए कहा की करो योग रहो निरोग योग को अपनी रोज की दिनचर्या मे शामिल करे योग से मानसिक शांति मिलती है हमारे वेद,शास्त्र ओर ग्रंथो में भी योग की महत्ता बताई गई है आज विकास उपाध्याय ने अलोम-विलोम, भ्रमारी, सूर्य-नमस्कार, शर्वांग आसन, धनुराआसान, कंधार आसान, कपालभाती, मंडुक आसान, वज्रासन, व्रीछआसान, बकसंन् आसान, आदि अनेक प्रकार के आसान किये आज विकास उपाध्याय के साथ कुलपति डॉ केशरी लाल वर्मा, रजिस्टार गिरीशकांत पांडेय, कमलेश शुक्ला,एके श्रीवास्तव, राजीव चौधरी, एवं समस्त कर्मचारी शामिल हुए।