अन्य पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के अनुमोदन पर प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव की अनुशंसा पर हरीश साहू काँग्रेस के पिछड़ा वर्ग विभाग के बने प्रदेश महामंत्री


Report manpreet singh 


RAIPUR chhattisgarh VISHESH :काँग्रेस संगठन में कार्यकर्ताओं की नियुक्तिया हई शुरू पूर्व में कुछ दिन पूर्व आईटी सेल एवं शोसल मीडिया विभाग में जिला अध्यक्ष एवं विधानसभा अध्यक्षो की नियुक्ति की गई इसके पश्चात आज काँग्रेस संगठन के पिछड़ा वर्ग विभाग के द्वारा आज प्रदेश स्तर में कि गई नियुक्तियां।



पश्चिम विधानसभा के आईटी सेल एवं शोसल मीडिया एवं प्रवक्ता डॉ.विकास पाठक ने बताया कि काँग्रेस हर निष्ठा कार्यकर्ताओ को जो पार्टी के रीतिरिवाज के अनुरूप कार्य करता है हर कार्यकता को महत्व देती है आज काँग्रेस संगठन के पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मंत्री माननीय ताम्रध्वज साहू एवं प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम के अनुमोदन पर अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव की अनुशंषा पर हरीश साहू को पिछड़ा वर्ग में प्रदेश महामंत्री पद पर नियुक्त किया गया।


हरीश साहू को नियुक्ति पत्र अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा ने नियुक्ति पत्र सोपा हरीश साहू के प्रदेश महामंत्री बनने पर अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा एवं पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने बधाई दी प्रदेश महामंत्री हरीश साहू ने अपनी नियुक्ति पर पार्टी के रीतिरिवाज के अनुरूप कार्य करने की बात कही आज के इस नियुक्ति में 


डॉ.राकेश नायक, पश्चिम विधानसभा के शोसल मीडिया व आईटी सेल के अध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ. विकास पाठक,शाला समिति के अध्यक्ष बसंत तिवारी, तात्यापारा वार्ड पूर्व अध्यक्ष दिलशाद हुसैन,डॉ.गजेंद्र साहू, बृजमोहन साहू, राजेश बघेल, कामत कुमार साहू, भरत साहू, सोनू साहू,अमित शर्मा (लल्लू), प्रकाश शर्मा, ऋषि साहू ,मधुसुधन खंडेलवाल, आदित्य शर्मा, प्रदीप साहू ,सावित्री चंद्रवंशी,महेश खंडेलवाल,नजर अब्बास, गजमफर भाई ,राम कुमार ठाकुर,मनोज ढहाते एवं काँग्रेस के समस्त कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।


अल्पसंख्यक आयोग के महेंद्र छाबड़ा एवं विधायक विकास उपाध्याय ने नियुक्ति पत्र देकर दिए शुभकामनाये- डॉ.विकास पाठक



 


 


Popular posts
उत्तर प्रदेश के एक ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र (Death certificate) जारी किया गया , जिसे आप भी देखे
Image
जुलाई में जीएसटी से कुल 87 हजार 422 करोड़ रुपये का राजस्व मिला
Image
समता और चौबे कॉलोनी में मिले कोरोना पॉजिटिव, निगम टीम ने प्रभावित क्षेत्रों को किया सेनेटाइज्ड
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
सिखों के पंचम गुरु शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जुन देव जी के प्रकाश पर्व पर छत्तीसगढ़ विशेष की तरफ से बधाई एवं विशेष संकलित लेख
Image
हाथी के गोबर से बनी इस चीज का सेवन आप रोज करते हो.. जाने कैसे
Image
वफ्फ बोर्ड ने कब्रिस्तान में मैयत दफनाने के संबंध में जारी किये दिशा-निर्देश
Image
क्या थी काला पानी की सजा - भारत में आजादी के पहले अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ और आजादी की मांग करने वालों को अंग्रेज सरकार काला पानी की सजा देती थी
Image
जस्सा को छोड़ने के मामले में जांच हुई पूरी, 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हो सकती बड़ी कार्रवाई ---- जांच में सभी पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जस्सा को छोड़ दिया था आबकारी और सट्टा की मामूली धारा लगा कर।
Image
अखिर कार 4 हजार करोड़ की लागत से डोंगरगढ़-कवर्धा-कटघोरा रेल लाइन को रेल मंत्रालय ने मंजूरी दी,जल्द दौड़ेगी ट्रेन
Image