अन्य पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के अनुमोदन पर प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव की अनुशंसा पर हरीश साहू काँग्रेस के पिछड़ा वर्ग विभाग के बने प्रदेश महामंत्री


Report manpreet singh 


RAIPUR chhattisgarh VISHESH :काँग्रेस संगठन में कार्यकर्ताओं की नियुक्तिया हई शुरू पूर्व में कुछ दिन पूर्व आईटी सेल एवं शोसल मीडिया विभाग में जिला अध्यक्ष एवं विधानसभा अध्यक्षो की नियुक्ति की गई इसके पश्चात आज काँग्रेस संगठन के पिछड़ा वर्ग विभाग के द्वारा आज प्रदेश स्तर में कि गई नियुक्तियां।



पश्चिम विधानसभा के आईटी सेल एवं शोसल मीडिया एवं प्रवक्ता डॉ.विकास पाठक ने बताया कि काँग्रेस हर निष्ठा कार्यकर्ताओ को जो पार्टी के रीतिरिवाज के अनुरूप कार्य करता है हर कार्यकता को महत्व देती है आज काँग्रेस संगठन के पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मंत्री माननीय ताम्रध्वज साहू एवं प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम के अनुमोदन पर अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव की अनुशंषा पर हरीश साहू को पिछड़ा वर्ग में प्रदेश महामंत्री पद पर नियुक्त किया गया।


हरीश साहू को नियुक्ति पत्र अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा ने नियुक्ति पत्र सोपा हरीश साहू के प्रदेश महामंत्री बनने पर अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा एवं पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने बधाई दी प्रदेश महामंत्री हरीश साहू ने अपनी नियुक्ति पर पार्टी के रीतिरिवाज के अनुरूप कार्य करने की बात कही आज के इस नियुक्ति में 


डॉ.राकेश नायक, पश्चिम विधानसभा के शोसल मीडिया व आईटी सेल के अध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ. विकास पाठक,शाला समिति के अध्यक्ष बसंत तिवारी, तात्यापारा वार्ड पूर्व अध्यक्ष दिलशाद हुसैन,डॉ.गजेंद्र साहू, बृजमोहन साहू, राजेश बघेल, कामत कुमार साहू, भरत साहू, सोनू साहू,अमित शर्मा (लल्लू), प्रकाश शर्मा, ऋषि साहू ,मधुसुधन खंडेलवाल, आदित्य शर्मा, प्रदीप साहू ,सावित्री चंद्रवंशी,महेश खंडेलवाल,नजर अब्बास, गजमफर भाई ,राम कुमार ठाकुर,मनोज ढहाते एवं काँग्रेस के समस्त कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।


अल्पसंख्यक आयोग के महेंद्र छाबड़ा एवं विधायक विकास उपाध्याय ने नियुक्ति पत्र देकर दिए शुभकामनाये- डॉ.विकास पाठक



 


 


Popular posts
अगले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ सहित इन इलाको मे होगी तेज बारिश, ओले गिरने की भी संभावना
Image
RAIPUR SPECIAL : दिनाक 08 मार्च को " मयूर वाटिका भू- कल्याण समिति " का सेजबहार में प्लाट स्थल पर बैठक का आयोजन किया गया
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
अयोध्या में अब क्रूज बोट से देख सकेंगे सरयू आरती - ऐसा होगा रामायण क्रूज टूर
Image
लॉकडाउन के बाद घर पर पोछा लगाते दिखी एक्ट्रेस हिना खान
Image
लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू जी ने कहा- 6 माह में एक्सप्रेस-वे तैयार होगा….
Image
कोरोना के खिलाफ पूरी दुनिया जूझ रही है - इसमे एलोपैथ से अधिक कारगर आयुर्वेद की दवाएं, रिसर्च में हुआ खुलासा
Image
शॉपिंग मॉल बनाने को लेकर बिल्डर की गोली मारकर हत्या
Image
झोपड़ी में राशन बांटने गए, लेकिन लोग मुर्गा खाते दिखे
Image