अपने जन्म दिन के अवसर पर उत्तर विधानसभा के जनप्रिय विधायक सरदार कुलदीप सिंह जुनेजा ने सेवादारो के साथ माथा टेक कर करोना वायरस से उबरने के लिए देश /जनता के लिए अरदास की

रिपोर्ट मनप्रीत सिंग 


रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष :अपने जन्म दिन के अवसर पर उत्तर विधानसभा के जनप्रिय विधायक सरदार कुलदीप सिंह जुनेजा ने  सेवादारो  के साथ गुरूद्वारे में माथा टेक कर (करोना वायरस ) जैसे संकट रूपी से देश / जनता  को  उबरने के लिए अरदास कर अपने दिन की  शरुवात की , कोविड 19 करोना वायरस के प्रकोप से जूझते रायपुर के रहवासियों को लॉक डाउन के द्वारान गुरूद्वारे पहुंच कर उतर विधानसभा के जनप्रिय विधायक सरदार कुलदीप सिंह जुनेजा जी ने सेवादारो के सााथ आज अरदास में शामिल हो कर लोगो की भलाई के लिए अरदास की


इस मौके पर  छत्तीसगढ़ विशेष के संपादक मनप्रीत सिंग की तरफ से उनको  पुष्पगुछ दे कर जन्म दिन की  बधाई दी एवं उनके द्वारा छत्तीसगढ़ विशेष की तारीफ की गयी ,एवं उन्होंने कहा की प्रदेशवासियो को आज जरुरत है हमें ऐसे ही समाज सेवक की जो समाज के हर व्यक्ति को हर पल अपना समझे ,  छत्तीसगढ़ विशेष ऐसे विद्यायक को सत सत नमन करता है , जो दुसरो के लिए ( आम जनता ) के लिए अपना सम्पूर्ण कीमती समय दे रहे है जुनेजा जी ने कहा की किसी भी तरह की जरुरत के लिए उन्हें इत्तला किया जाये । भोजन वितरित करने वाले वालेंटियर को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सुझाव देते हुए मास्क लगाकर भोजन वितरण करने कहा है। गौरतलब है कि रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा लगातार अपने क्षेत्र में मोर्चा संभाले जनता से मिलकर या फोन पर उनकी समस्याओ से रूबरू हो रहे है उन्होंने विपदा की इस घड़ी में हमेशां की तरह सिख समाज द्वारा की जा रही लंगर सेवा के लिए उन्हें साधुवाद दिया है। 



 



छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल ने भी जुनेजा जी को जन्म दिन  बधाई दी और उनके  विशेष अव्हान पर की छतीसगढ़ की जनता को भूखे नही रहने की राय दी गयी । मुख्यमंत्री ने करोना जैसी महामारी से प्रदेश की जनता को बचाने जुनेजा जी को अपने अपने कार्य छेत्र में युद्व स्तर पर बचाव कार्य करने निर्देशित भी किया है। उन्होंने कहा कि अपने अपने क्षेत्र के सभी जरूरत मन्द लोगो के लिए भोजन की व्यवस्था अनवरत जारी रखिये एवं सेवादारो की सराहना करते हुए कहा की सेवा करना सिख़ कौम की आन ,बान और शान है 


 



 


Popular posts
उत्तर प्रदेश के एक ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र (Death certificate) जारी किया गया , जिसे आप भी देखे
Image
जुलाई में जीएसटी से कुल 87 हजार 422 करोड़ रुपये का राजस्व मिला
Image
समता और चौबे कॉलोनी में मिले कोरोना पॉजिटिव, निगम टीम ने प्रभावित क्षेत्रों को किया सेनेटाइज्ड
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
सिखों के पंचम गुरु शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जुन देव जी के प्रकाश पर्व पर छत्तीसगढ़ विशेष की तरफ से बधाई एवं विशेष संकलित लेख
Image
हाथी के गोबर से बनी इस चीज का सेवन आप रोज करते हो.. जाने कैसे
Image
वफ्फ बोर्ड ने कब्रिस्तान में मैयत दफनाने के संबंध में जारी किये दिशा-निर्देश
Image
क्या थी काला पानी की सजा - भारत में आजादी के पहले अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ और आजादी की मांग करने वालों को अंग्रेज सरकार काला पानी की सजा देती थी
Image
जस्सा को छोड़ने के मामले में जांच हुई पूरी, 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हो सकती बड़ी कार्रवाई ---- जांच में सभी पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जस्सा को छोड़ दिया था आबकारी और सट्टा की मामूली धारा लगा कर।
Image
अखिर कार 4 हजार करोड़ की लागत से डोंगरगढ़-कवर्धा-कटघोरा रेल लाइन को रेल मंत्रालय ने मंजूरी दी,जल्द दौड़ेगी ट्रेन
Image