रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : मुंबई, बॉलीवुड के एक और उभरते अभिनेता ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। अभिनेता सत्यजीत दुबे ने अपने सोशल मीडिया पर अभिनेता तेजस डी पर्वतकार के निधन की जानकारी दी है। हालांकि मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है।बताते चले कि बीते कुछ समय में कई सितारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। इन सितारों की लिस्ट में सुशांत सिंह राजपूत, इरफान खान, ऋषि कपूर, योगेश, वाजिद खान सहित कई और नाम शामिल हैं। सत्यजीत दुबे ने पोस्ट में आगे लिखा, 'हम साथ में शूटिंग करते और सेट पर काफी चिल करते थे। धीरे से उनकी आवाज आती थी दुबे साहब अभी शूट में टाइम है चलो चाय-सुट्टा ब्रेक लेते हैं। भाई मैं आपको बहुत मिस करूंगा। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।सत्यजीत दुबे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ''एक और को-स्टार, दोस्त तेजस डी पर्वतकार को खो दिया। जेंटल आत्मा जो कि हमेशा अपने लिटरेचर के प्यार को लेकर बातें करता था... उनकी पर्ला ईस्ट स्टोरी, नाटक और थिएटर की बातें। तेजस डी पर्वतकार मराठी राइटर और एक्टर पीएल देशपांडे के बहुत बड़े फैन थे।'