Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :C.G चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की बैठक में आज दिनांक 16/06/2020 मंगलवार को निम्नलिखित निर्णय लिया गया
1) कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बालको नगर की समस्त दुकाने प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक एवं शाम 4:00 बजे से रात्रि 7:00 बजे तक खुलेंगी। 2) होटल, दुग्ध व्यवसाय,पान दुकान, सब्जी ,फल एवं सैलून प्रातः 5:00 बजे से खोल सकते हो एवं दोपहर को भी खोल सकते हैं। 3) चौपाटी एवं होटल व्यवसाय रात्रि 9:00 बजे तक पार्सल दे सकते हैं। बैठाकर खिलाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। 4) शुक्रवार को नगर की सभी दुकानें बंद रहेंगी। 5) हार्डवेयर भी शुक्रवार को बंद रहेंगे। 6) पान ठेला शाम 7:00 बजे बंद होंगे। 7) सलून दुकान शुक्रवार को खुलेंगे एवं प्रत्येक गुरुवार को बंद रहेंगे। अध्यक्ष-सुमेर डालमिय *महामंत्री-शिव अग्रवाल *चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज *बाल्को नगर कोरबा छत्तीसगढ़