छत्तीसगढ़ विशेष का World Environment Day 2020 पर विशेष -- पर्यावरण को बचाने की दिशा में आप भी कर सकते हैं ये छोटे काम


Report manpreet singh 


Raipur chhattisgarh VISHESH : हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। पूरी दुनिया में इस दिन लोगों को प्रकृति और प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए जागरूक किया जाता है। जिससे कि इंसान के साथ ही पृथ्वी पर सभी जीव-जन्तु और पेड़-पौधे भी जिंदा रह सकें। दुनियाभर में होने वाले तमाम तरह के आयोजनों के जरिए भले ही पर्यावरण के प्रति जागरुक किया जाता हो लेकिन कोरोना वायरस के कहर के बाद देशों में लगे लॉकडाउन ने जहां बहुत सारी इंसानी गतिविधियों को रोक दिया तो प्रकृति ने खुद को एक बार फिर से संवार लिया है। कोरोना वायरस का कहर एक तरह से इंसान के लिए चेतावनी है कि यदि उनसे अपनी गतिविधियों के जरिए पर्यावरण को सुधारने का प्रयास नहीं किया तो वो प्रकृति अपने रास्ते खुद बना लेगी। इसलिए हर इंसान को अपनी तरफ से पर्यावरण को बचाने के लिए कोशिश करनी चाहिए। भले ही ये कोशिश छोटी हो लेकिन होनी चाहिए। क्योंकि कहा गया है ‘बूंद-बूंद से घड़ा भरता है।’ हर इंसान की छोटी कोशिश ही एक दिन बड़ा रूप लेगी। तो आइए जानें वो कौन से काम है जिन्हें कर आप भी पर्यावरण को बचाने में सहयोग कर सकते हैं।


पानी का बचाव


हवा और पानी जीवन के दो जरूरी तत्व हैं। जिनके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इसलिए पानी को बर्बाद होने से बचाइए। घर में किए जाने वाले कामों से ही आप पानी की बर्बादी की रोक सकते हैं। नहाते समय, कपड़ा धोते समय और साफ-सफाई के समय आप पानी को कम इस्तेमाल कर इस काम में सहयोग दे सकते हैं।


ऐसे रोजाना के बहुत से काम है जिनमें आप पानी की बेवजह बर्बादी को रोक सकते हैं। जैसे दांत साफ करते समय या शेविंग के समय बहुत लोग सिंक का नल खुला रखते हैं। जिसकी वजह से बहुत सा पानी नालियों में जाकर खराब हो जाता है। घर में इस्तेमाल होने वाले पानी को रिसाइकल करें। घर में किसी भी तरह का पानी का लीकेज हो तो उसे फौरन ठीक करवाएं। हर छोटी चीज में पानी के इस्तेमाल को कम कर पानी की बर्बादी को रोका जा सकता है।


बिजली बनाने के लिए पानी का उपयोग किया जाता है। इसलिए पानी की बर्बादी को रोकने का एक तरीका बिजली की खपत को कम करना भी है। कमरे से निकलते समय लाइट, पंखा और एसी बंद कर दें। लैपटॉप और कंप्यूटर को टर्न ऑफ करके रखना चाहिए।


डिस्पोजल कप और गिलास का हो सके तो कम इस्तेमाल करें। ऑफिस में चाय या कॉफी पीने के लिए सिरेमिक कप का इस्तेमाल सबसे बढ़िया है।


पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने में गाड़ियों से निकलने वाले धुएं काफी हद तक जिम्मेदार हैं। इसलिए जहां तक हो सके तो कार और मोटरसाइकिल का इस्तेमाल कम करें। अगर पास में ही जाना है तो पैदल जाने का प्रयास करें। आप चाहे तो छोटे काम के लिए एक साइकिल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।


सरकार के कहने से नहीं अपने विवेक से काम लीजिए और प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करिए। ऐसी चीजों का इस्तेमाल करें जो आसानी से रिसाइकल हो जाए।


हो सके तो कागज का इस्तेमाल कम करिए क्योंकि इन कागजों को बनाने के लिए भी पेड़ की जरूरत पड़ती है। इसलिए किसी भी चीज का पेपर बिल लेने से अच्छा है कि ऑनलाइन बिल मंगवाएं। प्रिंट करना ही है तो कागज के दोनों तरफ प्रिंट करें।


कंप्यूटर और लैपटॉप जैसे उपकरणों को खराब होने पर फेंके नहीं बल्कि रिसाइकलिंग के लिए दे दें। जिससे कि इन चीजों को फिर से इस्तेमाल में लिया जा सके।


 


 


Popular posts
छत्तीसगढ़ में आज 701 कोरोना के मामले ---- फिर रायपुर से 205 , देखिए अन्य जिलों का हाल
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
कैसे पता करें आयोडीन की कमी है नहीं
Image
धमाके से दहला पंजाब का मोगा जिला, डिलीवरी बॉय के हाथों में ब्लास्ट हुआ बॉक्स
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
रायपुर , पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने करोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सहयता कोष मे 10.00 लाख की राशि दी
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image
वह जमीन जहा अपने आप चलते हैं पत्थर - दुनिया की सबसे चौंकाने वाली जगह!
Image