Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :रायपुर, खनिज विभाग द्वारा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के अंतर्गत मोहरा (ब्लाॅक-ए) तथा परसाभदेर चूना पत्थर ब्लाॅक को ई-नीलामी के माध्यम से मायनिंग लीज के रूप में आबंटित किया जाएगा। इसके आबंटन के लिए एमएसटीसी ई-काॅमर्स पोर्टल में 12 जून 2020 को एनआईटी जारी किया गया है। इसमें नीलामी के लिए 27 जुलाई 2020 की तिथि निर्धारित है।
इच्छुक बोलीदार एमएसटीसी ई-कामर्स पोर्टल http://www.mstcecommerce.com/auctionhome/layouts/mlcl_chhattisgarh.html अथवा विभागीय वेबसाईट http://chhattisgarhmines.gov.in में उक्त ब्लाॅक से संबंधित प्रमुख जानकारी तथा नक्शा का अवलोकन कर सकते हैं। मोहरा (ब्लाॅक-ए) के 127 हेक्टेयर क्षेत्र में 57 मिलियन टन तथा परसाभदेर के 28 हेक्टेयर क्षेत्र में 10 मिलियन टन सीमेंट ग्रेड युक्त चूनापत्थर का भंडार विभागीय अन्वेषण के माध्यम से आंकलित किया गया है। उक्त ब्लाॅक कमर्शियल प्रयोजन के लिए आबंटित किया जाएगा अर्थात उत्पादित चूनापत्थर को पट्टाधारी किसी भी सीमेंट अथवा क्लिंकर संयंत्र को प्रदाय कर सकता है