Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जशपुर जिले के पत्थलगांव के 4 साल की मासूम बच्ची के गायब होने और ढूंढ न पाने की जानकारी पर नाराजगी जताई है। उन्होंने जशपुर जिले के एस पी शंकरलाल बघेल को फोन पर फटकार लगाई और स्पेशल टास्क टीम बनाकर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा अगर जरूरत हो तो बताएं रायपुर से भी विशेष टीम भेज दूंगा।बता दें कि पत्थलगांव के महादेव टिकरा मोहल्ले से 4 साल की मासूम बच्ची बुधवार शाम से लापता हो गई है।
परिजनों के मुताबिक बच्ची शाम को घर के पास ही खेल रही थी। शाम ढलने के बाद काफी देर तक जब बच्ची नहीं दिखी तो परिजनों ने आसपास खोजबीन भी किया लेकिन आज सुबह तक मासूम का कहीं पता नहीं चला।परिजनों ने पुलिस में बच्ची के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है। घर के पास ही शराब की दुकान होने से परिजनों को बच्ची के साथ अन्होनी होने का भी आशंका है शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है।