रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बड़ा ऐलान किया है। ताम्रध्वज साहू ने छत्तीसगढ़ में 7 मंजिला दिल के मरीजों के लिए अस्पताल बनाने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि यह अस्पताल मेकाहारा में बनाया जाएगा। यहां अत्याधुनिक मशीनें लगाई जाएगी और दिल के रोगियों का हर तरह का इलाज संभव होगा। मिली जानकारी के अनुसार गृह मंत्री ध्वज साहू मंगलवार को एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पीडब्लूडी अधिकारियों को जल्द से जल्द एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट का काम पूरा करने का निर्देश दिया है।