Report manpreet singh
Raipurchhattisgarh VISHESH : राजधानी रायपुर में पुलिस ने कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी व चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को फेसबुक के माध्यम से धमकी देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।इस मामले में पहले भी आरोपी नवीन दुबे को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
आपको बता दे कि आरोपियों ने जी के होंडा के जनरल मैनेजर एवं मालिक से 10 लाख रुपयों की मांग की थी व रुपए नहीं देने पर झूठी शिकायत करा कर हत्या कराने की धमकी देते हुए फेसबुक के माध्यम से कैट प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के विरुद्ध कमेंट किया की परवानी ने उनकी हत्या की साजिश बनाई है, कोई बात नहीं लेकिन आप की ही हत्या होगी, यह तय है मानो, जैसे को तैसा है।पुलिस ने आरोपी नवीन दुबे सहित जावेद व प्रमोद सोनी के विरुद्ध IPC की धारा 386, 504, 505(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था व आज 28 जून को दो फरार आरोपियों को गुढ़ियारी से गिरफ्तार किया है।