Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH :जगदलपुर , कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर कोरोना टेस्ट कराने से मना कर रहे बुधवार 24 जून को हैदराबाद से लौटे लोगों का सैंपल लेकर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। ज्ञातव्य हो कि बुधवार 24 जून को हैदराबाद से लौट रहे परिवार के 3 सदस्य सहित वाहन चालक को मारेंगा चैक में तैनात पुलिस जवानों ने ट्रैवल हिस्ट्री जानने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना टेस्ट के लिए भेज दिया था। लेकिन उन्होंने कोरोना टेस्ट कराने के लिए मना कर दिया था। मामला कलेक्टर रजत बंसल के संज्ञान में आने पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे। कलेक्टर बंसल के निर्देशानुसार आज 25 जून को इन सभी लोगों का सैंपल लेकर इन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया है। अनुविभागीय दंडाधिकारी तोकापाल ने बताया की कोरोना महामारी के बचाव कार्य के संबंध में शासन के निर्देशों का अवहेलना करने वाले के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के बचाव के कार्य में सभी के साथ समान व्यवहार किया जाएगा।