Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :रायपुर, बीजेपी नेता सरोज पाण्डेय के बयान पर मंत्री कवासी लखमा ने हमला बोला है। मंत्री लखमा ने कहा कि भाजपा खुद गुटों में बंटी हुई है,रामविचार नेताम अलग गुट चलाते हैं। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में एकजुट हैं।
मंत्री लखमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल हमारे नेता हैं। 20 साल तक कांग्रेस पार्टी यहां उनके नेतृत्व में सरकार चलाएगी। उद्योगों में प्रवासी मजदूरों के लाए जाने पर कहा कि बगैर मंजूरी प्रवासी मजदूरों के लाने पर सख्त कार्रवाई होगी। सभी उद्योगों को लॉकडाउन के गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है। इसकी अनदेखी किए जाने पर उद्योगों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
मंत्री कवासी लखमा का छत्तीसगढ़ में शराब की कम बिक्री पर कहा कि किसानों- मजदूरों और आम लोगों के पास लॉकडाउन में पैसों की कमी है। इसलिए लोग कम शराब पी रहे हैं। हम चाहते भी यही हैं कि लोग शराब का सेवन कम करें।