रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : नईदिल्ली, कोरोना महामारी से देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़कर रख दी है। जिसके बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद कई बैंक अपनी ब्याज दर घटा चुके हैं। अब नौकरी करने वालों को फिर से बड़ा झटका लगने की खबरें मीडिया में आ रही हैं। सूत्रों के अनुसार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) भी ब्याज दरों में कटौती करने जा रहा है।बता दें कि EPFO द्वारा PF पर दी जाने वाली ब्याज दर 8.65 प्रतिशत थी, जिसे मार्च 2020 में घटाकर 8.50 प्रतिशत कर दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार EPFO द्वारा ब्याज दर 8.5 प्रतिशत से घटाकर 8.1 प्रतिशत किया जा सकता है। निवेश पर लगातार घट रहे रिटर्न की वजह से प्रोविडेंट फंड पर दिए जाने वाले ब्याज को कम करन पर विचार हो रहा है।