Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : राजधानी रायपुर में पेट्रोल पंप पर बदमाशी करना तीन युवकों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर उन्हें आज जेल भेज दिया है।
आपको बता दें कि घटना रविवार रात करीब 11 बजे की है जब अपनी कार में पेट्रोल डलवाने सचिन गौतम, आशीष श्रीवास्तव, संदीप पांडे गुरु फ्यूल्स पेट्रोल पंप सिलतरा पहुंचे थे, जहां उन्होंने पहले 3000 रुपयों का पेट्रोल भरवाया,बाद में भुगतान के लिए फर्जी एटीएम कार्ड दिया जिसके बाद तेज रफ्तार से गाड़ी चला पेट्रोल पंप से भाग निकले।
प्रार्थी कोमल वर्मा ने बताया कि उस वक्त वह पंप पर तैनात था व तत्काल इसकी सूचना थाना धरसीवा को दी गई जिसके बाद पेट्रोल पंप के स्टाफ व पुलिस द्वारा उक्त ओपल कार चालकों को जय अंबे पेट्रोल पंप सड्डू में पकड़ गिरफ्तार किया गया। आपको बता दें कि युवक अपनी वाहन में नंबर प्लेट नहीं लगा रखे थे। पुलिस में तीनों आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 420,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आज न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिनों की रिमांड पर जेल भेज दिया गया।