Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH :राजधानी से बड़ी खबर आई है। यहां रायपुर के सिलतरा इलाके में स्थित एक फैक्ट्री से दर्दनाक हादसे की खबर आई है। इस हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई और 4 मजदूर घायल हो गए। हादसे से घायल श्रमिकों को उपचार के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर मृतक श्रमिक की लाश पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।
घटना धरसींवा थाना के सिलतरा चौकी क्षेत्र की बताई जा रही है, यहां आरती स्पंज फैक्ट्री में आज जर्जर शेड श्रमिकों पर गिर गया। हादसे में एक मजदूर की मौत और चार श्रमिक घायल हो गए। फिलहाल मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है।