रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : भोपाल, टिड्डी दल मध्यप्रदेश के किसानों के लिए मुसीबत बनी हुई है, लगातार टिड्डी दल के हमले से किसानों की फसले चौपट हो रही है। हालांकि टिड्डी दल से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। इसी बीच राजधानी भोपाल और बालाघाट के कई इलाकों पर टिड्डी दल ने एंट्री किया है। टिड्डी दल की एंट्री को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। मिली जानकारी के अनुसार भोपाल के भेल के खजूरी कला में टिड्डीयों को देखा गया है। टिड्डियों का झूंड देखने के बाद प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। वहीं दूसरी ओर बालाघाट जिले के कटंगी के रामजीटोला गांव में भी टिड्डी दल की दस्तक हुई है। हालांकि फसलों को टिड्डियों से बचाने के लिए कृषि विभाग किटनाशक दवाओं का छिड़काव कर रही है।