Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH :रायपुर विगत कई वर्षों से रामनगर क्षेत्र में रेलवे पटरी पर गांजा बिक्री सहित अन्य अनैतिक कार्यों में संलिप्त छ लोगों पर रामनगर चौकी के टी आई सेराज खान द्वारा धारा 151 के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा गया जिसमे मुख्यतः राहुल साहू पिता अरुण साहू उम्र 22 वर्ष निवासी गोपाल नगर नरेंद्र मानिकपुरी पिता शंभुदास मानिकपुरी, उम्र 24 वर्ष निवासी गोपाल नगर मोहम्मद हैदर पिता नूर आलम,उम्र 23 वर्ष निवासी सोन डोंगरी थाना कबीरनगर,राकेश साहू पिता राम खिलावन साहू निवासी समता कालोनी,उत्तम साहू उम्र 23 वर्ष निवास लक्ष्मण नगर थाना गुढ़ियारी के विरुद्ध कार्यवाही किया गया रामनगर टी आई सेराज खान ने बताया कि विगत कई दिनों से स्थानीय नागरिकों से शिकायत प्राप्त हो रही थी कि रेलवे पांत पर छटे हुए असमाजिक तत्वों का जमावड़ा दिन भर रहता है तथा वे गांजा बिक्री के साथ साथ नशे में धुत होकर वातावरण को बिगाड़ रहे थे जिस को त्वरित संज्ञान में लेकर टी आई सेराज खान द्वारा अन्य थाना क्षेत्र के पुलिस सहकर्मियों की मदद से घेराबंदी कर उन्हें दबोचा गया तथा पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध धारा 151 के तहत कार्यवाही कर सभी को जेल भेज दिया गया उन्होंने आगे भी ऐसी सख्त कार्यवाही जारी रखने की बात कही है इसके लिए और स्टाफ बढ़ाने की आवश्यकता की बात भी कही है