स्वयं का रोजगार स्थापित करने ऋण हेतु जिला अंत्यावसायी में 6 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित


RReport manpreet singh 


Raipur chhattisgarh VISHESH :रायपुर जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. रायपुर द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं सफाई कामगारों के लिए ऋण योजनाएं संचालित है। इस वित्तीय वर्ष 2020-21 में अनुसूचित जाति तथा जनजाति वर्ग के लिये ट्रेक्टर ट्रॉली योजना, लघु व्यवसाय योजना, स्मॉल बिजनेस योजना, गुड्स कैरियर योजना, पैसेंजर वाहन योजना, महिला समृद्धि योजना, ई-रिक्शा योजना के तहत ऋण स्वीकृत किया जाना है।


 पिछड़ा वर्ग के लिये टर्म लोन योजना, न्यू स्वर्णिमा योजना, महिला सशक्तिकरण योजना। अल्पसंख्यक वर्ग के लिये टर्म लोन योजना तथा सफाई कामगार वर्ग के लिये महिला अधिकारिता योजना, महिला समृद्धि योजना, स्कीम अपटू योजना, ऑटो पैंसेजर व्हीकल योजना, गुड्स कैरियर योजना, ई-रिक्शा योजना, माइक्रो क्रेडिट योजना वर्गवार संचालित इन योजनाओ के तहत ऋण स्वीकृत किया जाना है।


 मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.टोप्पो ने बताया कि ऋण लेने के लिए रायपुर जिले के इच्छुक युवा जिनकी उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच जिनकी वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 98 हज़ार औंर शहरी क्षेत्र में 1 लाख 20 हज़ार की सीमा में होना चाहिए। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार को आय, जाति एवं निवास प्रमाण-पत्र सक्षम अधिकारी के द्वारा जारी प्रमाण-पत्र सहित पासपोर्ट साईज फोटो के साथ आवेदन कर सकते हैं।


 मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने यह भी बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के आवेदक जो ट्रैक्टर लेना चाहते हैं, उनके पास कम से कम 5 एकड़ कृषि भूमि हो आवेदन के साथ ऋण पुस्तिका, बी-1, नक्शा खसरा, ड्रायविंग लायसेंस अतिरिक्त संलग्न करना होगा। इसी तरह जो व्यक्ति पैसेंजर वाहन एवं मालवाहक वाहन लेना चाहता हो उनके पास वैद्य ड्रायविंग लायसेंस होना अनिवार्य है। जिन आवेदकों के पास कमर्शियल लायसेंस होगा उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी।चयन समिति द्वारा चयनित होने पर आवेदक को ऋण के बराबर का जमानतदार देना होगा।


 अत: इस वर्ग के इच्छुक युवक-युवतियां 6 जुलाई तक कलेक्ट्रट परिसर के जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. रायपुर कमरा नं.-34 से आवेदन-पत्र प्राप्त कर निर्धारित अवधि में जमा कर सकते हैं।


 ---


Popular posts
अगले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ सहित इन इलाको मे होगी तेज बारिश, ओले गिरने की भी संभावना
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
अयोध्या में अब क्रूज बोट से देख सकेंगे सरयू आरती - ऐसा होगा रामायण क्रूज टूर
Image
पूर्व केंद्रिय विदेश और रक्षा मंत्री जसवंत सिंह का निधन, डॉ रमन ने ट्वीट कर जताया दुख
Image
लॉकडाउन के बाद घर पर पोछा लगाते दिखी एक्ट्रेस हिना खान
Image
लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू जी ने कहा- 6 माह में एक्सप्रेस-वे तैयार होगा….
Image
कोरोना के खिलाफ पूरी दुनिया जूझ रही है - इसमे एलोपैथ से अधिक कारगर आयुर्वेद की दवाएं, रिसर्च में हुआ खुलासा
Image
शॉपिंग मॉल बनाने को लेकर बिल्डर की गोली मारकर हत्या
Image
अब आप घर मे बैठे कर सकते हैं Aadhaar Card अपडेट
Image