विदाई के बाद ससुराल पहुँचने से पहले ही दुल्हन ने नदी में लगाई छलांग , 24 घण्टे से तलाश जारी


Report manpreet singh 


Raipur chhattisgarh VISHESH : राजस्थान और मध्यप्रदेश राज्य की सीमा पर स्थित पाली ब्रिज पर रविवार सुबह एक दुल्हन अंजू ने विदाई के बाद ससुराल पहुंचने से पहले ही चंबल नदी में छलांग लगा ली थी। उसकी तलाश सोमवार को भी जारी रही। इस दौरान लड़की के ससुराल और पिहर वाले भी मौके पर पहुंची। सभी उसके मिलने के इंतजार में नदी के किनारे ही बैठे रहे। इस दौरान दूल्हा भी बस नदी की ओर ही टकटकी लगाए देखता रहा।


मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने चंबल में ब्रिज के आसपास लापता की तलाश की, लेकिन सफलता नही मिली। इस दौरान पाली ब्रिज के नीचे काफी लोगों का जमावड़ा लग गया। एसडीआरएफ की एक टीम चंबल को खंगालने में लगी है। वहीं, दूसरी टीम भी अपनी बोट तैयार करने में जुटी है। थोड़ी देर में एसडीआरएफ की दूसरी बोट को भी चंबल में उतारा जाएगा।



ई टीमों ने चलाया सर्च अभियान“


पाली ब्रिज से चंबल नदी में कूदने वाली दुल्हन को ढूंढने के लिए सिविल डिफेंस, मध्यप्रदेश पुलिस और राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल अभयारण्य की टीमों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है।” – देवीसिंह, तहसीलदार


“सर्च अभियान चलाकर दुल्हन को ढूंढा जा रहा है। दुल्हन ने किस कारण से चंबल नदी में छलांग लगाई, इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।” – बृजेंद्र सिंह, थानाधिकारी खंडारये


है मामला


पुलिस के अनुसार अल्लापुर गांव निवासी रामप्रसाद सैनी की पुत्री अंजू सैनी का विवाह शनिवार को हुआ। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले से बारात अल्लापुर गांव में आई थी। सभी रस्मों को निभाते हुए शादी की गई। उसके बाद रविवार सुबह दुल्हन के माता पिता एवं अन्य रिश्तेदारों ने दुल्हन को खुशी खुशी विदा कर दिया। उसके बाद दुल्हन ने राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित पाली ब्रिज पर पहुंचते ही बोलेरो चालक हकीम से कहा कि उसे उल्टी आ रही है। चालक ने खिड़की से ही उल्टी करने के लिए कह दिया। गाड़ी नहीं रोकी। दुल्हन फिर से कहा कि उसे तेज उल्टी आ रही है, इसलिए वह गाड़ी को रोक दें। उसने चालक का हाथ पकड़ लिया जिससे चालक का संतुलन बिगड़ने लगा। संतुलन बिगड़ता देख चालक ने गाड़ी रोक दी। दूल्हा एवं अन्य परिजन कुछ समझ पाते उसके पहले ही दुल्हन ने गाड़ी से उतरकर रेलिंग से छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शी चालक हकीम ने बताया कि नदी में छलांग लगाने के बाद थोड़ी देर पानी में डूबने के बाद वापस पानी के ऊपर आकर छटपटाने लगी, लेकिन उनमें से कोई भी तैरना नहीं जानता था। ऐसे में दुल्हन की सहायता नहीं कर सके।


Popular posts
अगले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ सहित इन इलाको मे होगी तेज बारिश, ओले गिरने की भी संभावना
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
अयोध्या में अब क्रूज बोट से देख सकेंगे सरयू आरती - ऐसा होगा रामायण क्रूज टूर
Image
पूर्व केंद्रिय विदेश और रक्षा मंत्री जसवंत सिंह का निधन, डॉ रमन ने ट्वीट कर जताया दुख
Image
लॉकडाउन के बाद घर पर पोछा लगाते दिखी एक्ट्रेस हिना खान
Image
लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू जी ने कहा- 6 माह में एक्सप्रेस-वे तैयार होगा….
Image
कोरोना के खिलाफ पूरी दुनिया जूझ रही है - इसमे एलोपैथ से अधिक कारगर आयुर्वेद की दवाएं, रिसर्च में हुआ खुलासा
Image
शॉपिंग मॉल बनाने को लेकर बिल्डर की गोली मारकर हत्या
Image
अब आप घर मे बैठे कर सकते हैं Aadhaar Card अपडेट
Image