विदेश से लौटे रसूखदार डॉक्टर के बेटे ने क्वारंटाइन में रहने से किया इनकार, बेबस पुलिस और प्रशासन बैरंग लौटी, कमजोर आदमी होता तो भेज देते जेल


Report manpreet singh 


Raipur chhattisgarh VISHESH : विदेश से लौटे रसूखदार डॉक्टर के बेटे ने क्वारंटाइन में रहने से किया इनकार, बेबस पुलिस और प्रशासन बैरंग लौटी , विदेश से आए एक युवक को जानकारी के बाद भी नियमानुसार क्वांरटाइन नहीं किया गया। युवक के पिता डॉक्टर हैं। उन्होंने अपने बेटे को क्वारंटाइन में भेजने से साफ इनकार कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी बैरंग लौट आई।जिले में कोरोना संक्रमित मरीज लगातार मिल रहे हैं। मंगलवार को पांच मरीज फिर मिले हैं। इनकी सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है। इधर विदेश से आए एक युवक को जानकारी के बाद भी नियमानुसार क्वांरटाइन नहीं किया गया। युवक के पिता डॉक्टर हैं। उन्होंने अपने बेटे को क्वारंटाइन में भेजने से साफ इनकार कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी बैरंग लौट आई


अब बड़े अधिकारी भी एक दूसरे पर टाल रहे हैं। सेक्टर-9 भिलाई अस्पताल से सेवानिवृत्त डॉ. पीके बनेर्जी का पुत्र श्रीलंका में नौकरी करता है। वह कोलकाता होते हुए 6 जून को भिलाई आया। इंटरनेशनल ट्रैवल की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पहंची। टीम ने डॉक्टर से अनुरोध किया कि वे अपने पुत्र को 28 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहने के लिए भेजे। इस दौरन उनका घूमना फिरना बंद रहेगा। परिवार का कोई सदस्य उनसे न मिले। टीम के अनुरोध को डॉ. बनेर्जी ने यह कहते हुए साफ इनकार कर दिया कि उनका बेटा स्वस्थ है।


कमजोर आदमी होता तो भेज देते जेल


खास बात यह है कि ट्रेवल हिस्ट्री छिपाने या फिर क्वारंटाइन सेंटर से बिना अनुमति घर पहुंचकर परिवार के सदस्यों से संपर्क करने के मामले में स्वास्थ्य विभाग ही कई लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज करा चुका है। वहीं विदेश प्रवास से आए व्यक्तियों द्वारा खुलेआम नियमों का उल्लंघन करने के नियम में प्रशासनिक अधिकारी खामोश हैं। जिला प्रशासन ने सक्षम लोगों क ी सुविधा को ध्यान में रखते हुए पेड क्वारंटाइन बनाया है। जिसकी संख्या दुर्ग-भिलाई में 14 है। जहां सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ठहरने व भोजन उपलब्ध कराने के एवज में प्रशासन द्वारा निर्धारित शुल्क लिया जाता है। इसमें कुछ होटल और मांगलिक भवन शामिल हैं। वर्तमान में पेड क्वारंटाइन में 18 लोग है। पेड क्वारंटाइन में रहने वालों के लिए नान एसी रुम के लिए प्रति सप्ताह 4900 रुपए निर्धारित है। इसी तरह एसी रुम के लिए 8400 निर्धारित है।


बताई डॉक्टर ने यह वजह 


इस बात की हकीकत जानने पत्रिका ने डॉ. पीके बेनर्जीके मोबाइल नबंर 9407983485 पर संपर्क किया। उनसे पूछा गया कि डॉक्टर होने का बाद भी गाइड लाइन पालन नहीं क्यों नहीं कर रहे हैं? तब डॉक्टर ने कहा कि उनका पुत्र बिलकुल स्वस्थ्य है। वह कोलकाता में कुछ दिन बिताने के बाद शहर आया है। प्राथमिक जांच में भी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। इसलिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों को एप्रोच किया है कि उसे घर पर ही रहने दिया जाए।


जानकारी के मुताबिक सोमवार को जिला प्रशासन के अधिकारी को इस आशय की जानकारी मिली कि इंटरनेशल ट्रेवल हिस्ट्री वाला व्यक्ति शहर में घूम रहा है। डॉक्टर ने अधिकारियों की बात को भी नजर अंदाज कर दिया। अधिकारी भी खाली हाथ लौट आए। एसडीएम रविराज ठाकुर ने बताया कि मैने डॉ. बेनर्जी से सोमवार को चर्चा की थी। वे पेड क्वारंटाइन के लिए भी नहीं माने। इसके बाद इस आशय की सूचना एडीएम को दी गई है। एडीएम ने अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक को


Popular posts
उत्तर प्रदेश के एक ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र (Death certificate) जारी किया गया , जिसे आप भी देखे
Image
जुलाई में जीएसटी से कुल 87 हजार 422 करोड़ रुपये का राजस्व मिला
Image
समता और चौबे कॉलोनी में मिले कोरोना पॉजिटिव, निगम टीम ने प्रभावित क्षेत्रों को किया सेनेटाइज्ड
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
सिखों के पंचम गुरु शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जुन देव जी के प्रकाश पर्व पर छत्तीसगढ़ विशेष की तरफ से बधाई एवं विशेष संकलित लेख
Image
हाथी के गोबर से बनी इस चीज का सेवन आप रोज करते हो.. जाने कैसे
Image
वफ्फ बोर्ड ने कब्रिस्तान में मैयत दफनाने के संबंध में जारी किये दिशा-निर्देश
Image
प्रदेश के गृह,पीडब्ल्यूडी, पर्यटन, संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दी मीडिया को बधाई एवं शुभकामनाएं दी
Image
क्या थी काला पानी की सजा - भारत में आजादी के पहले अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ और आजादी की मांग करने वालों को अंग्रेज सरकार काला पानी की सजा देती थी
Image
जस्सा को छोड़ने के मामले में जांच हुई पूरी, 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हो सकती बड़ी कार्रवाई ---- जांच में सभी पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जस्सा को छोड़ दिया था आबकारी और सट्टा की मामूली धारा लगा कर।
Image