विदेश से लौटे रसूखदार डॉक्टर के बेटे ने क्वारंटाइन में रहने से किया इनकार, बेबस पुलिस और प्रशासन बैरंग लौटी, कमजोर आदमी होता तो भेज देते जेल


Report manpreet singh 


Raipur chhattisgarh VISHESH : विदेश से लौटे रसूखदार डॉक्टर के बेटे ने क्वारंटाइन में रहने से किया इनकार, बेबस पुलिस और प्रशासन बैरंग लौटी , विदेश से आए एक युवक को जानकारी के बाद भी नियमानुसार क्वांरटाइन नहीं किया गया। युवक के पिता डॉक्टर हैं। उन्होंने अपने बेटे को क्वारंटाइन में भेजने से साफ इनकार कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी बैरंग लौट आई।जिले में कोरोना संक्रमित मरीज लगातार मिल रहे हैं। मंगलवार को पांच मरीज फिर मिले हैं। इनकी सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है। इधर विदेश से आए एक युवक को जानकारी के बाद भी नियमानुसार क्वांरटाइन नहीं किया गया। युवक के पिता डॉक्टर हैं। उन्होंने अपने बेटे को क्वारंटाइन में भेजने से साफ इनकार कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी बैरंग लौट आई


अब बड़े अधिकारी भी एक दूसरे पर टाल रहे हैं। सेक्टर-9 भिलाई अस्पताल से सेवानिवृत्त डॉ. पीके बनेर्जी का पुत्र श्रीलंका में नौकरी करता है। वह कोलकाता होते हुए 6 जून को भिलाई आया। इंटरनेशनल ट्रैवल की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पहंची। टीम ने डॉक्टर से अनुरोध किया कि वे अपने पुत्र को 28 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहने के लिए भेजे। इस दौरन उनका घूमना फिरना बंद रहेगा। परिवार का कोई सदस्य उनसे न मिले। टीम के अनुरोध को डॉ. बनेर्जी ने यह कहते हुए साफ इनकार कर दिया कि उनका बेटा स्वस्थ है।


कमजोर आदमी होता तो भेज देते जेल


खास बात यह है कि ट्रेवल हिस्ट्री छिपाने या फिर क्वारंटाइन सेंटर से बिना अनुमति घर पहुंचकर परिवार के सदस्यों से संपर्क करने के मामले में स्वास्थ्य विभाग ही कई लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज करा चुका है। वहीं विदेश प्रवास से आए व्यक्तियों द्वारा खुलेआम नियमों का उल्लंघन करने के नियम में प्रशासनिक अधिकारी खामोश हैं। जिला प्रशासन ने सक्षम लोगों क ी सुविधा को ध्यान में रखते हुए पेड क्वारंटाइन बनाया है। जिसकी संख्या दुर्ग-भिलाई में 14 है। जहां सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ठहरने व भोजन उपलब्ध कराने के एवज में प्रशासन द्वारा निर्धारित शुल्क लिया जाता है। इसमें कुछ होटल और मांगलिक भवन शामिल हैं। वर्तमान में पेड क्वारंटाइन में 18 लोग है। पेड क्वारंटाइन में रहने वालों के लिए नान एसी रुम के लिए प्रति सप्ताह 4900 रुपए निर्धारित है। इसी तरह एसी रुम के लिए 8400 निर्धारित है।


बताई डॉक्टर ने यह वजह 


इस बात की हकीकत जानने पत्रिका ने डॉ. पीके बेनर्जीके मोबाइल नबंर 9407983485 पर संपर्क किया। उनसे पूछा गया कि डॉक्टर होने का बाद भी गाइड लाइन पालन नहीं क्यों नहीं कर रहे हैं? तब डॉक्टर ने कहा कि उनका पुत्र बिलकुल स्वस्थ्य है। वह कोलकाता में कुछ दिन बिताने के बाद शहर आया है। प्राथमिक जांच में भी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। इसलिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों को एप्रोच किया है कि उसे घर पर ही रहने दिया जाए।


जानकारी के मुताबिक सोमवार को जिला प्रशासन के अधिकारी को इस आशय की जानकारी मिली कि इंटरनेशल ट्रेवल हिस्ट्री वाला व्यक्ति शहर में घूम रहा है। डॉक्टर ने अधिकारियों की बात को भी नजर अंदाज कर दिया। अधिकारी भी खाली हाथ लौट आए। एसडीएम रविराज ठाकुर ने बताया कि मैने डॉ. बेनर्जी से सोमवार को चर्चा की थी। वे पेड क्वारंटाइन के लिए भी नहीं माने। इसके बाद इस आशय की सूचना एडीएम को दी गई है। एडीएम ने अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक को


Popular posts
छत्तीसगढ़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, कचरा गोदाम खुलवाया गया तो युवकों ने पुलिस पर हमला करने की कोशिश मगर फोर्स को हावी होता देख, ठंडे पड़ गए और 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया
Image
RAIPUR SPECIAL : दिनाक 08 मार्च को " मयूर वाटिका भू- कल्याण समिति " का सेजबहार में प्लाट स्थल पर बैठक का आयोजन किया गया
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
अयोध्या में अब क्रूज बोट से देख सकेंगे सरयू आरती - ऐसा होगा रामायण क्रूज टूर
Image
रायपुर , पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने करोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सहयता कोष मे 10.00 लाख की राशि दी
Image
महिला कांस्टेबल ने साथ क्वारेंटीन होने BF को बनाया नकली पति, तभी आ पहुंची असली पत्नी फिर जो हुआ...
Image