05 लाख के अंदर कार लेने की कर रहे हैं प्लानिंग ---- तो ये कारें बन सकती हैं आपकी पसंद


  Report manpreet singh 


RAIPUR chhattisgarh VISHESH : नई दिल्ली, कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट से बचते नजर आ रहे हैं और लॉकडाउन की वजह से मंहगी कार लेने का बजट भी बिगड़ गया है. ऐसे में लोग सस्ती कारों की तरफ रुख कर रहे हैं. कोरोना के इस दौर में अगर आप भी सस्ती और बढ़िया माइलेज देने वाली कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं 10 कारों के बेस्ट ऑप्शन जो आपकी पसंद बन सकते हैं. आइए डालते हैं इन पर एक नजर.


Renault Kwid


एंट्री लेवल में रेनो क्विड शानदार ऑप्शन है. इस कार की कीमत 2.92 लाख रुपये से शुरू होती है. इसका माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर है. क्विड का स्पोर्टी लुक इसे अट्रैक्टिव बनाता है. रेनो की ये कार आप 799cc और 999cc इंजन ऑप्शन में खरीद सकते हैं.


Maruti Suzuki Alto


देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की ऑल्टो भी कम बजट में सस्ती कार के लिहाज से अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है.ऑल्टो की शुरुआती कीमत 2.94 लाख रुपये है. अगर इसके माइलेज की बात करें तो ये 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज देती है. इस कार में 796 cc का इंजन दिया गया है.


Maruti Suzuki WagonR


मारुति सुजुकी की एक और कार इस लिस्ट में शामिल है. वैगनआर की कीमत 4.45 लाख रुपये है. ये कार 1-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. कम बजट में ज्यादा माइलेज के लिए आप इसका 1-लीटर इंजन वाला मॉडल आपकी पसंद बन सकता है. ये मॉडल 21.79 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.


Maruti Suzuki S-Presso


ऑल्टो और वैगनआर के अलावा मारुति सुजुकी एस प्रेसो भी कम बजट में अच्छी डील वाली कार साबित हो सकती है. मारुति की इस माइक्रो एसयूवी की शुरुआती कीमत 3.70 लाख रुपये है. इसके STD और LXi वेरिएंट में 21.4 किलोमीटर और VXi, VXI+ वेरिएंट में 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है. मारुति एस-प्रेसो में 998 cc का इंजन दिया गया है.


​Datsun redi-GO


अगर आपका बजट बहुत कम है तो आपके लिए दैटसन रेडी गो बेस्ट ऑप्शन है. साथ ही ये शानदार माइलेज भी देती है. पिछले दिनों ही दैटसन ने रेडी-गो का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है. इसका नया मॉडल पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा बोल्ड और स्पोर्टी है. दैटसन के इस मॉडल की शुरुआती कीमत 2.83 लाख रुपये है. यह कार 799cc और 999cc इंजन ऑप्शन में अवेलेबल है. ये कार 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है.


Renault Triber


इस लिस्ट में रेनॉ की ट्राइबर भी शामिल है. रेनॉ की ये छोटी 7-सीटर कार को आप पांच लाख रुपये से कम में खरीद सकते हैं. इस सब-कॉम्पैक्ट एमपीवी की प्राइस 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिया गया है, जो 72PS की पावर और 96NM टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन भी दिए गए हैं.


Maruti Suzuki Celerio


मारुति सुजुकी सेलेरियो भी पांच लाख रुपये से कम कीमत में मिलती है. इसमें 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 67 hp की पावर और 90 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. सिलेरियो के पेट्रोल मॉडल का माइलेज 21.63 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी मॉडल का 30.67 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है. इस कार की शुरुआत 4.41 लाख रुपये से होती है.


Maruti Suzuki Ignis


मारुति सुजुकी की यह प्रीमियम एंट्री-लेवल कार को भी आप पांच लाख से कम दाम में खरीद सकते हैं. मारुति इग्निस की कीमत 4.89 लाख रुपये से शुरु होती है. इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82 hp की पावर जेनरेट करता है. इस कार का माइलेज 20.89 किलोमीटर प्रति लीटर है.


Hyundai Santro


हुंडई की सैंट्रो को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है. ये कार भी पांच लाख से कम कीमत में आपको मिलेगी. इसमें 1.1-लीटर का इंजन मिलता है, जो 69 ps की पावर देता है. इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन दिए गए हैं. सैंट्रो की शुरुआती कीमत 4.57 लाख रुपये से है.


Tata Tiago


टाटा की इस एंट्री लेवल कार को भी ग्राहक पांच लाख रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं. इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 86 ps की पावर और 113 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. टाटा टियागो की प्राइस 4.60 लाख रुपये से शुरू होती है


Popular posts
Incomes that are exempted under the proposed new tax regime
Image
ट्रंप पत्नी मेलानिया के साथ करेंगे ताज का दीदार
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला करते कहा - दोगला है भारतीय जनता पार्टी के लोग
Image
रायपुर , पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने करोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सहयता कोष मे 10.00 लाख की राशि दी
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
शिक्षा विभाग ने लांच किया आनलाइन पोर्टल -- घर बैठे करायी जायेगी पढ़ाई , कोरोना के कारण अब छत्तीसगढ़ में आनलाइन लेंगे बच्चों की क्लास
Image
INCOME TAX RAID SPECIAL -रायपुर मेयर के घर IT की कार्रवाई पूरी, बाहर निकलकर समर्थकों से मिले महापौर एजाज ढेबर
Image
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image