आज लॉक डाउन मे मुख्यमन्त्री निवास मे मंत्री परिषद के द्वारा निम्न महत्वपूर्ण फैसले लिए गय


Report manpreet singh 


Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर , मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में उनके निवास कार्यालय में उच्च स्तरीय बैठक में राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर गहन विचार विमर्श हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में लाॅकडाउन की अवधि को अब 6 अगस्त तक के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। संक्रमण को रोकना सरकार की प्राथमिकता है। कलेक्टर जिलों में फिर से संशोधित आदेश जारी करेंगे। संक्रमण को रोकने लॉकडाउन की तारीख आगे बढ़ाया जाना ही एकमात्र विकल्प है। आपको बता दें कि प्रदेश के अधिकांश जिलों में लाकडाउन है। इस अवसर पर मंत्रिपरिषद के सदस्यगण के अलावा बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव,स्वास्थ्य सचिव सहित सामान्य प्रशासन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


मंत्रिपरिषद ने ये महत्वपूर्ण फैसले लिए


1. रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर जैसे बड़े शहरों में जहां कारोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है उसकी रोकथाम के म्ददेनजर राज्य शासन ने लाॅकडाउन की अवधि को 28 जुलाई से बढ़ाकर 6 अगस्त तक करने का निर्णय लिया गया है। जिन इलाकों में संक्रमण की स्थिति अधिक है वहां लाॅकडाउन के कायदे कानून का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं ।


2. उच्च स्तरीय बैठक में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उपचार हेतु स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के साथ ही अस्पतालों में कोविड -19 के इलाज के लिए बेड की संख्या बढ़ाने, लैब तकनीशियन, एएनएम एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की पूर्ति जिला खनिज निधि न्यास मद से करने के निर्देश जिला कलेक्टरों को दिए गए हैं।


3. उच्च स्तरीय बैठक में राज्य में खरीफ फसलों की स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा की गई। खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए 28 जुलाई से ही जलाशयों से पानी छोड़ने का भी निर्णय लिया गया।


4. बैठक में निगम, मंडल, आयोग, प्राधिकरण के शेष रिक्त पदों पर नियुक्ति के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई।


5. आने वाले दिनों में दो बड़े त्योहार पड़ रहे है। एक अगस्त को बकरीद और 3 अगस्त को रक्षाबंधन है, लेकिन प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए त्योहार में भी लोगों को छूट नहीं मिलेगी। मिठाई दुकाने खोलने की अनुमति नहीं हैं। क्योंकि त्योहार के अवसर पर बाजार में अधिक भीड़ बढ़ जाती है।ऐसे में संक्रमण तेजी से फैल सकता है।


6. जिन चीजों पर अभी सुबह 6 से 10 बजे तक की छूट है वह यथावत रहेगा। पेंट्रोल पंप व गैस दुकानें 3 बजे तक खुले रहेंगे।


Popular posts
हाथी के गोबर से बनी इस चीज का सेवन आप रोज करते हो.. जाने कैसे
Image
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, व्यापक स्तर पर ‘लॉकडाउन’ लगाने का विचार नहीं - महामारी की रोकथाम के लिये केवल स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के कदम उठाये जाएंगे
Image
लॉकडाउन के बाद घर पर पोछा लगाते दिखी एक्ट्रेस हिना खान
Image
मशहूर डिजाइनर सुनील सेठी खादी और ग्रामोद्योग आयोग के सलाहकार नियुक्त
Image
सख्त निर्देशों के साथ प्रदेश में शुरू हुआ जरूरी कामकाज - मुंह ढकना जरूरी, थूकने पर जुर्माना , पान मसाला, गुटखा प्रतिबंधित, दुकानों में दो से अधिक का जमवाड़ा वर्जित
Image