Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :रायपुर , छत्तीसगढ़ सरकार ने गोबर के रेट तय कर दिए हैं। गोपालकों से डेढ़ रुपए प्रति किलो के हिसाब से सरकार गोबर खरीदी की जाएगी। इसको लेकर मंत्री मंडलीय उप समिति ने बैठक के बाद शनिवार को इसके रेट तय कर दिए। गोबर खरीदी की शुरुआत गाेधन न्याय योजना के तहत 21 जुलाई को हरेली त्योहार के दिन से की जाएगी। छत्तीसगढ़ देश का पहला ऐसा राज्य होगा जो गोबर की खरीद करेगा। सरकार ने ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाया है। राज्य सरकार की ओर से गोबर खरीद कर किसानों, वन विभाग और उद्यानिकी विभाग को दिया जाएगा। प्रदेश में करीब 2200 गौठान बन चुके हैं। जहां ये काम शुरू होगा। गोबर खरीदी का दाम तय करने के लिए कृषि मंत्री रवींद्र चौबे की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय मंत्रिमंडल उपसमिति बनाई गई है। ये उपसमिति फैसला करेगी कि गोबर को कैसे खरीदा जाएगा, कैसे प्रबंधन होगा। इसके अलावा मुख्य सचिव आरपी मंडल की अध्यक्षता में अधिकारियों की एक कमेटी बनाई गई है जो इसके वित्तीय प्रबंधन पर रिपोर्ट तैयार करेगी